ETV Bharat / city

KBC में इनाम खुलने के नाम पर युवक से 1.18 लाख की ठगी - राजस्थान न्यूज

देश में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अजमेर में शुक्रवार को अमिताभ बच्चन के फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर एक युवक से सवा लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया. जिसके बाद युवक ने इस घटना की सूचना रामगंज थाने में दर्ज कराई है.

rajasthan news, अजमेर न्यूज
कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर युवक से की ऑनलाइन ठगी
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 5:32 PM IST

अजमेर. कोरोना संक्रमण काल के बाद बढ़ी बेरोजगारी से ऑनलाइन ठगी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, शातिर ठग हर दिन नए तरीकों से वारदातों को अंजाम देकर आमजन की गाढ़ी कमाई को हड़प रहे हैं. इस बार अमिताभ बच्चन के फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर एक युवक से सवा लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है.

कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर युवक से की ऑनलाइन ठगी

अमिताभ बच्चन के फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर एक युवक से सवा लाख रुपए ठगने का मामला अजमेर में सामने आया है. जिसमें युवक से हड़पी गई रकम भी अपनी मां के गहने गिरवी रखकर शातिर ठग के अकाउंट में ट्रांसफर की गई.

रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खानपुरा निवासी अनिल सिंह रावत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें बताया कि उसके पास एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया और उक्त व्यक्ति ने खुद को कौन बनेगा करोड़पति शो का प्रतिनिधि बताते हुए 35 लाख रुपए का इनाम खुलने की बात कही. ये सुनकर अनिल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

इस घटना के बाद शातिर ठग ने राशि ट्रांसफर करने की एवज में लगने वाले टैक्स के नाम पर 1 लाख 18 हजार अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. इसके बावजूद भी वो और रुपए ट्रांसफर करने की बात कहने लगा तो अनिल को अपने साथ ठगी होने का अंदेशा हुआ. जिसके बाद अनिल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई है.

पढ़ें- अजमेर ACB एसपी के नाम से बिल्डर से ठगी के प्रयास का मामला हुआ दर्ज

शातिर ठगों से करें अपना बचाव...

ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही है और पुलिस है कि शातिर ठगों तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पा रही है. यही कारण है कि बदमाशों के भी हौसले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं. शातिर ठग बदल-बदल कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऑनलाइन ठगी की वारदातों से बचने के लिए आमजन को भी चाहिए कि वो सजग रहें और ऐसे लोगों की चिकनी चुपड़ी बातों में या लालच में ना आए. इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर व्हाट्सएप कॉल किया जा रहा है. अमिताभ बच्चन की भी फोटो दिखाई जा रही है. इसकी एवज में टैक्स या किसी के नाम पर उन्हें रुपए अकाउंट में ट्रांसफर करने की बात कहकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.

अजमेर. कोरोना संक्रमण काल के बाद बढ़ी बेरोजगारी से ऑनलाइन ठगी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, शातिर ठग हर दिन नए तरीकों से वारदातों को अंजाम देकर आमजन की गाढ़ी कमाई को हड़प रहे हैं. इस बार अमिताभ बच्चन के फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर एक युवक से सवा लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है.

कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर युवक से की ऑनलाइन ठगी

अमिताभ बच्चन के फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर एक युवक से सवा लाख रुपए ठगने का मामला अजमेर में सामने आया है. जिसमें युवक से हड़पी गई रकम भी अपनी मां के गहने गिरवी रखकर शातिर ठग के अकाउंट में ट्रांसफर की गई.

रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खानपुरा निवासी अनिल सिंह रावत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें बताया कि उसके पास एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया और उक्त व्यक्ति ने खुद को कौन बनेगा करोड़पति शो का प्रतिनिधि बताते हुए 35 लाख रुपए का इनाम खुलने की बात कही. ये सुनकर अनिल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

इस घटना के बाद शातिर ठग ने राशि ट्रांसफर करने की एवज में लगने वाले टैक्स के नाम पर 1 लाख 18 हजार अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. इसके बावजूद भी वो और रुपए ट्रांसफर करने की बात कहने लगा तो अनिल को अपने साथ ठगी होने का अंदेशा हुआ. जिसके बाद अनिल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई है.

पढ़ें- अजमेर ACB एसपी के नाम से बिल्डर से ठगी के प्रयास का मामला हुआ दर्ज

शातिर ठगों से करें अपना बचाव...

ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही है और पुलिस है कि शातिर ठगों तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पा रही है. यही कारण है कि बदमाशों के भी हौसले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं. शातिर ठग बदल-बदल कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऑनलाइन ठगी की वारदातों से बचने के लिए आमजन को भी चाहिए कि वो सजग रहें और ऐसे लोगों की चिकनी चुपड़ी बातों में या लालच में ना आए. इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर व्हाट्सएप कॉल किया जा रहा है. अमिताभ बच्चन की भी फोटो दिखाई जा रही है. इसकी एवज में टैक्स या किसी के नाम पर उन्हें रुपए अकाउंट में ट्रांसफर करने की बात कहकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.