अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आधुनिक भारत के स्वप्नद्रष्टा राजीव गांधी विषय पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि राजस्थान बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी इस निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं.
डॉ. जारोली ने बताया कि इस निबंध प्रतियोगिता में दो वर्ग होंगे. जूनियर वर्ग कक्षा 9 और 10 के लिए तथा सीनियर वर्ग कक्षा 11 और 12. सीनियर और जूनियर वर्ग प्रत्येक में प्रथम पुरस्कार विजेता को 11 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार विजेता को 5 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार विजेता को 3 हजार रुपए का नकद पारितोषिक दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ग में 10-10 सांत्वना पुरस्कार 1000 रुपए के भी दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- राजस्थान बीजेपी OBC मोर्चा ने की 40 जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा
विजयी प्रतिभागियों को विशेष योग्यता प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा. बोर्ड को निबंध ई-मेल करने की अंतिम तिथि 20 जून है. निबंध लेखन की शब्द सीमा 500 शब्द हैं. यह निबंध बोर्ड को ई-मेल आई डी senioradbser@gmail.com पर भेजना होगा. विद्यार्थी निबन्ध कागज पर स्वच्छ लेखनी में लिखकर उसकी पीडीएफ बनाकर भी ई-मेल कर सकते हैं. निबन्ध ई-मेल में विद्यार्थी को अपना और विद्यालय का नाम तथा सम्पर्क के लिए एक मोबाइल नम्बर भी लिखना होगा.