अजमेर. प्रदेश में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन का फायदा बदमाश भी उठाने लगे हैं. अजमेर शहर में क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला को झगड़े के बात बताकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. बदमाश करीब डेढ़ लाख रुपये की ज्वैलरी लेकर रफूचक्कर हो गए. इस वारदात में तीनों आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने कर ली है.
लूट का ये मामला केसरगंज का है. यहां के पंचशील क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला गंगा देवी बाजार से सामान लेकर अपने घर की ओर जा रही थी. इसी बीच तीन अज्ञात युवक उनके पास पहुंचे और उन्होंने बुजुर्ग महिला को आगे विरोध प्रदर्शन होने की सूचना देकर गहने उतारने की बात कही.
पढ़ें- स्पेशल : पुरी में जब जगन्नाथ के पट हो जाते हैं बंद तो यहां खुलते हैं..
इस बात को सुनने के दौरान बुजुर्ग महिला ने युवकों की ओर से दिए पानी को पिया और रुमाल में रखकर उन्हें गहने दे दिए. इससे बाद तीनों ने बुजुर्ग महिला को दूसरे रुमाल में पत्थर डालकर दे दिए. महिला जब तक समझ पाती तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद क्लॉक टॉवर थाना पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर ली है और फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी है.