अजमेर. नगर निगम चुनाव को लेकर मंगलवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. चुनाव प्रचार में कांग्रेस और भाजपा ही नहीं बल्कि निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी. सभी वार्डों में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपना पूरा जोर लगाते हुए समर्थकों के साथ रैलियां कीं.
नगर निगम चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. सुबह से ही नगर निगम के 80 वार्डों में चुनावी शोर ऐसा जोर पकड़ा जो शाम 5:00 बजे तक जारी रहा. कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने ही नहीं बल्कि चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपने समर्थन में चुनावी रैलियां की. पार्टियों के बैनर और चुनाव चिन्ह के लहराते हुए झंडे, पोस्टर बैनर, कहीं बैंड बाजे तो कहीं ढोल धमाके के साथ रैलियां निकली. कई जगह वाहन रैलियां भी निकाली गई.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपने प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. बता दें कि अजमेर नगर निगम चुनाव में भाजपा 80 और कांग्रेस 76 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं आरएलपी के 10 और बसपा के छह उम्मीदवार भी मैदान में हैं.
कुल 382 प्रत्याशी मैदान में अपना दमखम दिखा रहे हैं. इनमें 217 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. कई वार्डों में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं ज्यादातर वार्डों में निर्दलीय कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों की गणित खराब कर रहे हैं. कई वार्ड ऐसे हैं जहां पार्टी प्रत्याशियों को निर्दलीय उम्मीदवारों से कड़ी चुनौती मिल रही है. शाम 5:00 बजे से पहले तक उम्मीदवारो ने अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रचार में पूरा जोर लगा दिया. प्रचार थमने के बाद पार्टी प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर होर्डिंग्स हटा दिए गए. पार्टी प्रत्याशी अब डोर टू डोर जनसंपर्क करने में जोर लगा रहे हैं.