ETV Bharat / city

अजमेरः रामगंज थाना क्षेत्र में मिली वृद्ध की लाश - अजमेर में वृद्ध की लाश

अजमेर में सोमलपुर गांव में खेत में बुजुर्ग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में भिजवाकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

वृद्ध की लाश, Old man dead body
रामगंज थाना क्षेत्र में मिली वृद्ध की लाश
author img

By

Published : May 17, 2021, 11:48 AM IST

अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोमलपुर गांव में खेत में बुजुर्ग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया.

पढ़ेंः जयपुरः डोली से पहले उठी अर्थी, फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि सोमलपुर निवासी बाबू खान 12 मई को घर से निकले थे. इसके बाद वह घर नहीं पहुंचे, परिजनों ने उनकी बहुत तलाश की. थक-हार कर 15 मई को इनके बेटे ने थाने पर उपस्थित होकर अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने मृतक की तलाश की तो सोमलपुर गांव के एक खेत में उनका शव मिला. शिनाख्त करने पर उनकी पहचान गुमशुदा बाबू खान के रुप में हुई.

पढ़ेंः बारात लेकर जा रहे दूल्हे का फेरों से पहले पड़ गया पुलिस से पाला, गाइडलाइन उल्लंघन करने पर कटा चालान

इस पर पुलिस ने बाबू खान के परिजनों को इसकी सूचना दी. हालांकि परिजनों ने इनकी मृत्यु को लेकर किसी भी तरह का शक जाहिर नहीं किया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि बुजुर्ग की हत्या की गई है या किसी अन्य कारण से उनकी मौत हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकेगा.

अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोमलपुर गांव में खेत में बुजुर्ग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया.

पढ़ेंः जयपुरः डोली से पहले उठी अर्थी, फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि सोमलपुर निवासी बाबू खान 12 मई को घर से निकले थे. इसके बाद वह घर नहीं पहुंचे, परिजनों ने उनकी बहुत तलाश की. थक-हार कर 15 मई को इनके बेटे ने थाने पर उपस्थित होकर अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने मृतक की तलाश की तो सोमलपुर गांव के एक खेत में उनका शव मिला. शिनाख्त करने पर उनकी पहचान गुमशुदा बाबू खान के रुप में हुई.

पढ़ेंः बारात लेकर जा रहे दूल्हे का फेरों से पहले पड़ गया पुलिस से पाला, गाइडलाइन उल्लंघन करने पर कटा चालान

इस पर पुलिस ने बाबू खान के परिजनों को इसकी सूचना दी. हालांकि परिजनों ने इनकी मृत्यु को लेकर किसी भी तरह का शक जाहिर नहीं किया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि बुजुर्ग की हत्या की गई है या किसी अन्य कारण से उनकी मौत हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.