ETV Bharat / city

808वां उर्स: शांतिव्यवस्था के लिए अधिकारियों ने ख्वाजा मोइनुद्दीन दरगाह में पेश की चादर - 808 वें उर्स मेले का आगाज

अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में 808वें 'उर्स मेले' का आगाज हो चुका है. मेले में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. जिसके चलते मेले में शांतिव्यवस्था बनाए रखना चुनौतिपूर्ण रहता है. इसी वजह से प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने शांतिव्यवस्था के लिए चादर पेश की.

अजमेर की खबर, officers presented sheet
दरगाह में चादर पेश करने जाते हुए पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 6:57 PM IST

अजमेर. विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में 808वें 'उर्स मेले' का आगाज हो चुका है. मेला में शांतिव्यवस्था बनाए रखना, प्रशासन और सुरक्षा एजंसियों के लिए चुनौतिपूर्ण रहता है.

मेले में शांतिव्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों ने मांगी मन्नत

लिहाजा प्रशासन और पुलिस अधिकारी मिलकर मेले की शांतिपूर्ण सफलता के लिए हर साल दरगाह में चादर पेश कर मन्नत मांगते हैं. इसी कड़ी में बुधवार को दरगाह में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने चादर पेश की. इस दौरान संभागीय आयुक्त एलएन मीणा, आईजी हवा सिंह घुमरिया, कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, एडीएम सिटी सुरेश सिंधी और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित कई बड़े अधिकारियों मौजूद रहे.

मीडिया से बाचतीत करते हुए संभागीय आयुक्त एलएन मीणा ने बताया कि 'उर्स' के मौके पर आने वाले जायरीन (हज करनेवाले) के बेहतर सुविधा और मंगलमय यात्रा के लिए कामना की गई. वहीं आईजी हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि 'उर्स' पर जायरीन की आवक को देखते हुए सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए है.

पढ़ें: ख्वाजा की दरगाह पर बॉलीवुड की ओर से चादर पेश, भाईचारे और सौहार्द की मांगी दुआ

बता दें कि 'उर्स मेले' में देश और दुनिया से लाखों जायरीन ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत के लिए आते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से जायरीन की सहूलियत के लिए, सभी मूलभूत सुविधाओं के इंतजाम किए जाते हैं. साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं.

अजमेर. विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में 808वें 'उर्स मेले' का आगाज हो चुका है. मेला में शांतिव्यवस्था बनाए रखना, प्रशासन और सुरक्षा एजंसियों के लिए चुनौतिपूर्ण रहता है.

मेले में शांतिव्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों ने मांगी मन्नत

लिहाजा प्रशासन और पुलिस अधिकारी मिलकर मेले की शांतिपूर्ण सफलता के लिए हर साल दरगाह में चादर पेश कर मन्नत मांगते हैं. इसी कड़ी में बुधवार को दरगाह में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने चादर पेश की. इस दौरान संभागीय आयुक्त एलएन मीणा, आईजी हवा सिंह घुमरिया, कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, एडीएम सिटी सुरेश सिंधी और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित कई बड़े अधिकारियों मौजूद रहे.

मीडिया से बाचतीत करते हुए संभागीय आयुक्त एलएन मीणा ने बताया कि 'उर्स' के मौके पर आने वाले जायरीन (हज करनेवाले) के बेहतर सुविधा और मंगलमय यात्रा के लिए कामना की गई. वहीं आईजी हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि 'उर्स' पर जायरीन की आवक को देखते हुए सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए है.

पढ़ें: ख्वाजा की दरगाह पर बॉलीवुड की ओर से चादर पेश, भाईचारे और सौहार्द की मांगी दुआ

बता दें कि 'उर्स मेले' में देश और दुनिया से लाखों जायरीन ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत के लिए आते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से जायरीन की सहूलियत के लिए, सभी मूलभूत सुविधाओं के इंतजाम किए जाते हैं. साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.