अजमेर. जिले में नर्सिंग छात्र संगठन के बैनर तले नर्सिंग कर्मियों ने रविवार को जिला मुख्यालय के बाहर विरोध दर्ज कराया. इस दौरान नर्सिंग कर्मियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की है.
नर्सिंग छात्र संगठन ने अपने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन और चिकित्सा मंत्री को अवगत कराया कि AIIMS जैसे संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर की भर्तियों में 80 प्रतिश्त महिला और 20 प्रतिश्त पुरुष को शामिल करना गलत है. यह नियम के विरुद्ध गलत है और भेदभाव पूर्ण इस प्रस्ताव को पारित किया गया है. जिसे नर्सिंग यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगा. इसे तत्काल वापस लेकर पहले की तरह एक समान सभी को अवसर प्रदान किया जाए.
नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष देशराज धनवंत ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से वह आंदोलन कर रहे हैं. भेदभाव को लेकर उनके द्वारा कई बार प्रधानमंत्री कार्यालय में भी ज्ञापन दिए गए है. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री को भी ज्ञापन सौंप दिया गया है, लेकिन अभी तक इस भेदभाव पूर्ण प्रस्ताव को वापस नहीं लिया गया. इसलिए उनके द्वारा मांग की गई कि इस भेदभाव पूर्ण संविधान विरोधी प्रस्ताव को तत्काल वापस लिया जाए
नर्सिंग छात्र संगठन द्वारा यह चेतावनी दी गई है कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई कर इस भेदभाव पूर्ण प्रस्ताव को वापस नहीं लिया गया तो नर्सिंग छात्र संगठन द्वारा दिल्ली में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय और संसद का घेराव किया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी भारत सरकार और प्रशासन की होगी.