अजमेर. जिले में नर्सिंग विद्यार्थियों ने बुधवार को जिला कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. राजस्थान नर्सिंग छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सांवर जोशी के आदेशानुसार नवनियुक्त जिला अध्यक्ष देशराज धनवंत के नेतृत्व में बुधवार को नर्सिंग विद्यार्थियों की परीक्षा स्थगित करवाकर अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
जिलाध्यक्ष देशराज धनवंत ने बताया कि राजस्थान सरकार ने सभी महाविद्यालयों के परीक्षाओं को रद्द करवा कर उन सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के आदेश जारी किए हैं. लेकिन नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए ऐसी कोई गाइडलाइन अभी तक जारी नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि इसी कारण राजस्थान के सभी नर्सिंग स्टूडेंट में लगातार आक्रोश है.
पढ़ें- राजसमंद में बिजली बिल माफी की मांग को लेकर भाजपा ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
वहीं, नर्सिंग स्टूडेंट का कहना है कि सभी नर्सिंग कर्मी कोरोना महामारी के दौरान पिछले चार महीनों से अपनी सेवाएं दे रहे थे. उनका कहना है कि इसके बावजूद राजस्थान के नर्सिंग विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए किसी भी तरह की राजस्थान सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.
पंचायत सहायकों ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अलवर में पिछले 3 महीने से पंचायत सहायकों को उनका मानदेय नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है. पंचायत सहायक संघ की ओर से बुधवार दोपहर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया और मानदेय जल्द दिलाने की मांग की.