ETV Bharat / city

अजमेर: नर्सेज एसोसिएशन ने सीएम को लिखा पत्र, संविदा पर लगे नर्सिंग कर्मियों को नियमित करने की मांग - संविदा पर लगे नर्सिंग कर्मी

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के अजमेर जिलाध्यक्ष गंगाशरण जाटव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर संविदा पर लगे नर्सिंग कर्मचारियों को नियमितीकरण करने की मांग की है. साथ ही आरएनटी कॉलेज के हटाए गए 14 यूटीपी नर्सिंग कर्मचारियों को पुनः बहाल करने की मांग की है.

Ajmer news, rajasthan Nurses Association, wrote a letter to CM
नर्सेज एसोसिएशन ने सीएम को लिखा पत्र
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 9:58 AM IST

अजमेर. राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गंगाशरण जाटव ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मांग की है कि राजस्थान के समस्त मेडिकल कॉलेज में संविदा पर लगे नर्सिंग कर्मचारियों जो कि हाल ही में हुई नियमितीकरण से वंचित रह चुके हैं, उन्हें नियमित किया जाए. इसके अलावा उदयपुर की आरएनटी कॉलेज के 14 यूटीपी नर्सिंग कर्मचारियों को हटाया गया है, उन्हें पुनः लगाने के लिए और नियमितकरण की भी मांग की जा रही है.

नर्सेज एसोसिएशन ने सीएम को लिखा पत्र

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जाटव ने बताया कि वर्ष 2013 से अब तक प्रथम ग्रेड नर्स कर्मचारी काफी मात्रा में सेवानिवृत्त हो चुके हैं. जून के स्थान पर अब तक भर्ती नहीं की गई है, जिसके चलते कर्मचारियों की कमी होने से मरीजों की सही देखभाल भी नहीं हो पा रही है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्दी ही नई भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाए.

यह भी पढ़ें- छात्र ने NEET के रिजल्ट में गड़बड़ी का किया दावा, एक्सपर्ट बोले ऐसा संभव नहीं

साथ ही नियमितीकरण से वंचित रहे संविदा नर्सिंग कर्मियों को नियमित किया जाए, उन्होंने बताया कि उदयपुर की आरएनटी कॉलेज में यूटीपी 14 नर्सिंग कर्मचारियों को हटाया गया है, जिन्हें फिर से लगाने की नर्सिंग कर्मचारियों द्वारा मांग की जा रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो नर्सिंग कर्मचारी जल्द ही आंदोलन पर उतर जाएंगे.

अजमेर. राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गंगाशरण जाटव ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मांग की है कि राजस्थान के समस्त मेडिकल कॉलेज में संविदा पर लगे नर्सिंग कर्मचारियों जो कि हाल ही में हुई नियमितीकरण से वंचित रह चुके हैं, उन्हें नियमित किया जाए. इसके अलावा उदयपुर की आरएनटी कॉलेज के 14 यूटीपी नर्सिंग कर्मचारियों को हटाया गया है, उन्हें पुनः लगाने के लिए और नियमितकरण की भी मांग की जा रही है.

नर्सेज एसोसिएशन ने सीएम को लिखा पत्र

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जाटव ने बताया कि वर्ष 2013 से अब तक प्रथम ग्रेड नर्स कर्मचारी काफी मात्रा में सेवानिवृत्त हो चुके हैं. जून के स्थान पर अब तक भर्ती नहीं की गई है, जिसके चलते कर्मचारियों की कमी होने से मरीजों की सही देखभाल भी नहीं हो पा रही है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्दी ही नई भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाए.

यह भी पढ़ें- छात्र ने NEET के रिजल्ट में गड़बड़ी का किया दावा, एक्सपर्ट बोले ऐसा संभव नहीं

साथ ही नियमितीकरण से वंचित रहे संविदा नर्सिंग कर्मियों को नियमित किया जाए, उन्होंने बताया कि उदयपुर की आरएनटी कॉलेज में यूटीपी 14 नर्सिंग कर्मचारियों को हटाया गया है, जिन्हें फिर से लगाने की नर्सिंग कर्मचारियों द्वारा मांग की जा रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो नर्सिंग कर्मचारी जल्द ही आंदोलन पर उतर जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.