अजमेर. शहर में गुरुवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ता 17 सितंबर को बेरोजगारी दिवस के रुप में मना रहे हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं ने पकौड़ी तलकर व फल बेचकर प्रधानमंत्री के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है.
NSUI कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार निजीकरण करती आ रही है. जिससे पढ़े-लिखे नौजवान अपनी डिग्रियां लेकर इधर-उधर भटकने पर मजबूर है. वहीं बेरोजगारी के विरोध में एनएसयूआई ने जिला मुख्यालय के बाहर ठेला लगाया और पकौड़ी तल कर फ्रूट बेच रहे हैं.
पढ़ें: तबादलों से प्रतिबंध हटाने पर सियासत गरम, BJP ने कहा- सरकार चाहती है, प्रदेश में हो कोरोना स्प्रेड
जिला अध्यक्ष नवीन सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को बरगला रहे हैं. उनका कहना है कि जिस तरह से वह वायदे कर रहे थे कि युवाओं को नौकरी मिलेगी जो अब तक पूरा नहीं हुआ है.
बेरोजगार दिवस के रूप में यूथ कांग्रेस मना रही PM मोदी का जन्मदिन...
पीएम मोदी आज 70 साल के हो गए हैं. ऐसे में एक ओर जहां बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी का जन्मदिन 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इस दिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहा हैं. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश की जनता को बरगलाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि 17 सितंबर मोदी का जन्म दिवस का मौका है. ऐसे में हम सब पकौड़े निकालकर बेरोजगार का संदेश दे रहे है.