अजमेर. जिले के नवनियुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को शहर का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस पर जिले के तमाम अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम के अधिकारी और स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद रहे.
जिला कलेक्टर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर प्लांट एलिवेटेड रोड सहित शहर में चल रहे तमाम विकास कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को कामों में गति लाने के निर्देश दिए. कलेक्टर राजपुरोहित ने कहा कि शहर के सभी विकास कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही कार्यों की प्रगति के लिए भी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं किसी भी तरह की कमी विकास कार्यों को लेकर पाई जाती है तो उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
जिला कलेक्टर शास्त्री नगर में चल रहे नया बाजार में स्थित पशु चिकित्सालय को शिफ्ट किया जा रहा है. जिसके निर्माण कार्य का भी जिला कलेक्टर द्वारा अवलोकन किया गया है. उसके बाद कचहरी रोड स्थित एलिवेटेड रोड और नालों की साफ-सफाई का भी जिला कलेक्टर द्वारा जायजा लिया गया है और दिशा निर्देश दिए गए हैं. सूचना केंद्र में बन रहे ओपन थियेटर हॉल और पार्किंग का भी जायजा लिया गया है.
यह भी पढ़ें- दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बानसूर, CCTV में कैद वारदात
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित सबसे पहले सागर विहार कॉलोनी पहुंचे, जो कि डूब इलाका है. यहां उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. कई इलाके ऐसे हैं जहां तेज बारिश के बाद पानी जमा हो जाता है. उसकी निकासी को लेकर किस तरह के कदम उठाए जाने हैं, उसको लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की गई है. साथ ही लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े उसको ध्यान में रखते हुए जल्द कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.