अजमेर. अजमेर के 130 साल पुराने रेलवे अस्पताल में नए ऑपरेशन थिएटर का मंगलवार को उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों सहित उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने ऑनलाइन उद्घाटन में हिस्सा लिया.
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि अजमेर संभाग में रेलवे कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें इसके लिए रेलवे अस्पताल का निर्माण लगभग 130 वर्ष पूर्व अंग्रेजों ने कराया था. सवा सदी पुराना होने के कारण अस्पताल जर्ज हो गया था.
रेलवे प्रबंधन की ओर से विशेष पैकेज स्वीकृत कराकर इसका पुनः जीर्णोद्धार करवाया गया है. जिसके तहत दो ऑपरेशन थिएटर एवं पुराने ऑपरेशन थिएटर का कायाकल्प करवाया गया है. साथ ही गायनिक सुविधाओं के लिए ऑपरेशन थिएटर अत्याधुनिक स्तर के बनाए गए हैं. साथ ही इस अस्पताल के अन्य भवन और लिफ्ट सिस्टम का भी जीर्णोद्धार किया गया है.
पढ़ें- अजमेर : 16 जनवरी को समस्त जिला बार और सचिव की होगी बैठक, इन बिंदुओं पर होगी चर्चा
प्रबंधन का कहना है कि कि संभाग के रेलवे के कर्मचारियों को अब इलाज के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें यहीं बेहतर इलाज मिल सकेगा.