अजमेर. पुलिस ने एक हथियार तस्कर को 3 पिस्टल, 2 देसी कारतूस और 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया (Arms smuggler arrested in Ajmer) है. आरोपी डेगाना का निवासी है और पहले भी हथियार तस्करी में लिप्त रहा है. कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अजमेर नॉर्थ सीओ छवी शर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में हाथी भाटा क्षेत्र के बर्फ खाना के पास से नागौर जिले के डेगाना निवासी इमरान उर्फ इरफान चागल को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 3 देसी पिस्टल, 2 देसी कट्टे और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वह दूसरे राज्यों एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करता है.
पढ़ें: झालावाड़ में फायरिंग के मामले में अवैध हथियार तस्कर समेत 4 गिरफ्तार
सीओ छवि शर्मा ने बताया कि हथियार तस्कर इरफान से पूछताछ में और भी खुलासे हुए हैं. वह पूर्व में भी कोटा, मध्य प्रदेश, जयपुर में भी हथियारों की सप्लाई कर चुका है. आरोपी इरफान पूर्व में नागौर में 6, जयपुर में 6 और 3 अवैध हथियार टोंक जिले में बेच चुका है. बता दें कि अजमेर में पहले भी गैंगवार हो चुकी है. जिनमें हथियारों का जबरदस्त उपयोग हुआ है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.