ETV Bharat / city

कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे मुस्ताक खान बोले- मुझे बुलाया गया, मैं किसी पार्टी से नहीं - रोड शो करने पहुंचे मुस्ताक खान

नगर निगम चुनाव में प्रचार को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जहां भाजपा ने चुनाव में कांग्रेस की गुटबाजी और नेताओं की बेरुखी पर सवाल उठाए थे. वहीं, उसके जवाब में कांग्रेस ने बॉलीवुड के हास्य कलाकार मुस्ताक खान का रोड शो करवा कर भाजपा को जवाब दिया. हास्यस्पद स्थिति तब बनी जब कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में गली-गली घूमे हास्य कलाकार ने प्रेस वार्ता में कहा कि वह कलाकार है वह किसी राजनैतिक पार्टी से जुड़े हुए नहीं है.

bollywood actor Mushtaq Khan, Mushtaq Khan in ajmer
मुस्ताक खान...
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:03 PM IST

अजमेर. जिले में कांग्रेस की गुटबाजी का खामियाजा प्रत्याशियों को उठाना पड़ रहा है. ज्यादातर वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी अपने बूते ही चुनावी जंग लड़ रहे हैं. सत्तासीन कांग्रेस में प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए कोई बड़ा नेता नहीं आया. स्थानीय नेता भी अपने अपने चहेतों के वार्डों में गुणा भाग लगा रहे हैं. सट्टा बाजार ने कांग्रेस की स्थिति नाजुक बताई है. वहीं, भाजपा नेता कांग्रेस की फुट का मजा ले रहे हैं.

बॉलीवुड के हास्य कलाकार मुस्ताक खान कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करने अजमेर पहुंचे...

अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस से सांसद का चुनाव हारे उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला के आग्रह से बॉलीवुड हास्य कलाकार मुस्ताक खान का रोड शो अजमेर में रखा गया. दरगाह जियारत के बाद मुस्ताक खान ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो का आगाज किया. उनके रोड शो से लगा कि गुटबाजी का दंश झेल रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. मुस्ताक खान ने लोंगिया मोहल्ला, दरगाह बाजार, श्रीनगर रोड, जादूगर मोहल्ला, नगरा क्षेत्र में रोड शो कर करीब 6-7 वार्ड कवर किये. बाद में कांग्रेसियों ने बॉलीवुड हास्य कलाकार मुस्ताक खान की प्रेस वार्ता भी रखवाई. प्रेस वार्ता में मुस्ताक खान ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और मतदाता दिवस के उपलक्ष में सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की, लेकिन एक भी लब्ज कांग्रेस को वोट देने के लिए नहीं निकाला. बल्कि, उन्होंने कहा कि वह किसी पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं और ना ही वह सदस्य हैं.

पढ़ें: अभिनेता मुस्ताक खान ने अजमेर दरगाह में की जियारत, निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के लिए करेंगे प्रचार

शहर कांग्रेश अध्यक्ष विजय जैन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि अजमेर नगर निगम बोर्ड में उन्होंने किस तरह से भ्रष्टाचार फैलाया. स्मार्ट सिटी के तहत जो पैसा आया, उससे कहीं भी नहीं लग रहा कि शहर में कोई काम हुआ है. स्मार्ट सिटी के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. जैन ने कहा कि जनता सब जानती है और भाजपा को चुनाव में जवाब देगी. उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय कांग्रेसी नेता प्रत्याशियों के समर्थन में वार्डों में प्रचार भी कर रहे हैं. भाजपा कांग्रेस में गुटबाजी का झूठ फैला रही है.

कांग्रेस में टिकटों को लेकर उठा बवाल अब भी नहीं थम रहा है. प्रदेश के नेता भी अजमेर कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी को थामने के लिए कोई प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में प्रत्याशी खुद ही चुनावी जंग में अपने बूते पर प्रतिद्वंदीयो से लोहा ले रहे हैं. कांग्रेस के दावों की हकीकत 31 जनवरी को सामने आ जाएगी.

अजमेर. जिले में कांग्रेस की गुटबाजी का खामियाजा प्रत्याशियों को उठाना पड़ रहा है. ज्यादातर वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी अपने बूते ही चुनावी जंग लड़ रहे हैं. सत्तासीन कांग्रेस में प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए कोई बड़ा नेता नहीं आया. स्थानीय नेता भी अपने अपने चहेतों के वार्डों में गुणा भाग लगा रहे हैं. सट्टा बाजार ने कांग्रेस की स्थिति नाजुक बताई है. वहीं, भाजपा नेता कांग्रेस की फुट का मजा ले रहे हैं.

बॉलीवुड के हास्य कलाकार मुस्ताक खान कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करने अजमेर पहुंचे...

अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस से सांसद का चुनाव हारे उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला के आग्रह से बॉलीवुड हास्य कलाकार मुस्ताक खान का रोड शो अजमेर में रखा गया. दरगाह जियारत के बाद मुस्ताक खान ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो का आगाज किया. उनके रोड शो से लगा कि गुटबाजी का दंश झेल रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. मुस्ताक खान ने लोंगिया मोहल्ला, दरगाह बाजार, श्रीनगर रोड, जादूगर मोहल्ला, नगरा क्षेत्र में रोड शो कर करीब 6-7 वार्ड कवर किये. बाद में कांग्रेसियों ने बॉलीवुड हास्य कलाकार मुस्ताक खान की प्रेस वार्ता भी रखवाई. प्रेस वार्ता में मुस्ताक खान ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और मतदाता दिवस के उपलक्ष में सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की, लेकिन एक भी लब्ज कांग्रेस को वोट देने के लिए नहीं निकाला. बल्कि, उन्होंने कहा कि वह किसी पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं और ना ही वह सदस्य हैं.

पढ़ें: अभिनेता मुस्ताक खान ने अजमेर दरगाह में की जियारत, निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के लिए करेंगे प्रचार

शहर कांग्रेश अध्यक्ष विजय जैन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि अजमेर नगर निगम बोर्ड में उन्होंने किस तरह से भ्रष्टाचार फैलाया. स्मार्ट सिटी के तहत जो पैसा आया, उससे कहीं भी नहीं लग रहा कि शहर में कोई काम हुआ है. स्मार्ट सिटी के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. जैन ने कहा कि जनता सब जानती है और भाजपा को चुनाव में जवाब देगी. उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय कांग्रेसी नेता प्रत्याशियों के समर्थन में वार्डों में प्रचार भी कर रहे हैं. भाजपा कांग्रेस में गुटबाजी का झूठ फैला रही है.

कांग्रेस में टिकटों को लेकर उठा बवाल अब भी नहीं थम रहा है. प्रदेश के नेता भी अजमेर कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी को थामने के लिए कोई प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में प्रत्याशी खुद ही चुनावी जंग में अपने बूते पर प्रतिद्वंदीयो से लोहा ले रहे हैं. कांग्रेस के दावों की हकीकत 31 जनवरी को सामने आ जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.