ETV Bharat / city

नगर निगम ने भवनों का नक्शा, फायर एनओसी समेत 5 सुविधाएं की गई ONLINE... - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

अजमेर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आमजन के लिए 5 सुविधाओं को ऑनलाइन किया गया है. 7 दिसंबर से इन सुविधाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इस सुविधा में आवासीय और व्यावसायिक भूमि पर भवनों के मानचित्र, फायर एनओसी, गृह कर, सीवरेज कनेक्शन, ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया शामिल है.

Ajmer Municipal Corporation online facility, अजमेर नगर निगम की ऑनलाइन सुविधा
अजमेर नगर निगम की ऑनलाइन सुविधा
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 7:38 PM IST

अजमेर. नगर निगम ने कोविड-19 को देखते हुए आमजन के लिए 5 सुविधाओं को ऑनलाइन किया है. 7 दिसंबर से पांचों सुविधाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. राज्य सरकार के निर्देश पर अजमेर नगर निगम ने भी ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाने की तैयारी शुरू कर दी है.

अजमेर नगर निगम की ऑनलाइन सुविधा

नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि जन्म, मृत्यु और विवाह के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की नगर निगम में पहले से ही व्यवस्था थी. कोविड-19 को देखते हुए राज्य सरकार ने 2 माह की मशक्कत के बाद आवासीय और व्यवसायिक भूमि पर भवनों के मानचित्र, फायर एनओसी, गृह कर, सीवरेज कनेक्शन, ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन करने के निर्देश जारी किए हैं.

रलावता ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया किसी एजेंसी के माध्यम से नहीं करवा कर नगर निगम के कार्मिक और अधिकारी स्वयं करेंगे. इसके लिए अधिकारियों और कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि यूडीएच की ऑफिशियल वेबसाइट पर पोर्टल का लिंक है. जिसके माध्यम से आवेदनकर्त्ता आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन मिलने के बाद नगर निगम के कार्मिक आवेदन में दस्तावेजों की जांच करेंगे.

पढे़ं- केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, कहा- विकास का एजेंडा अब राजनीति की धुरी बन चुका है

तत्पश्चात संबंधित अधिकारी को आवेदन की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद नगर निगम के एक्सईएन मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन ही अधिकारी को भेजेंगे. रिपोर्ट के आधार पर अधिकारी स्वीकृति के लिए निर्णय लेंगे. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया में आवेदनकर्ता के आवेदन का निस्तारण शीघ्र होगा. इसके लिए आवेदनकर्ता को नगर निगम के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी. उन्होंने यह भी बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद जल्द ही ऑफलाइन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी.

अजमेर. नगर निगम ने कोविड-19 को देखते हुए आमजन के लिए 5 सुविधाओं को ऑनलाइन किया है. 7 दिसंबर से पांचों सुविधाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. राज्य सरकार के निर्देश पर अजमेर नगर निगम ने भी ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाने की तैयारी शुरू कर दी है.

अजमेर नगर निगम की ऑनलाइन सुविधा

नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि जन्म, मृत्यु और विवाह के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की नगर निगम में पहले से ही व्यवस्था थी. कोविड-19 को देखते हुए राज्य सरकार ने 2 माह की मशक्कत के बाद आवासीय और व्यवसायिक भूमि पर भवनों के मानचित्र, फायर एनओसी, गृह कर, सीवरेज कनेक्शन, ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन करने के निर्देश जारी किए हैं.

रलावता ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया किसी एजेंसी के माध्यम से नहीं करवा कर नगर निगम के कार्मिक और अधिकारी स्वयं करेंगे. इसके लिए अधिकारियों और कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि यूडीएच की ऑफिशियल वेबसाइट पर पोर्टल का लिंक है. जिसके माध्यम से आवेदनकर्त्ता आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन मिलने के बाद नगर निगम के कार्मिक आवेदन में दस्तावेजों की जांच करेंगे.

पढे़ं- केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, कहा- विकास का एजेंडा अब राजनीति की धुरी बन चुका है

तत्पश्चात संबंधित अधिकारी को आवेदन की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद नगर निगम के एक्सईएन मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन ही अधिकारी को भेजेंगे. रिपोर्ट के आधार पर अधिकारी स्वीकृति के लिए निर्णय लेंगे. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया में आवेदनकर्ता के आवेदन का निस्तारण शीघ्र होगा. इसके लिए आवेदनकर्ता को नगर निगम के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी. उन्होंने यह भी बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद जल्द ही ऑफलाइन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.