अजमेर. नगर निगम आयुक्त डॉक्टर खुशाल यादव ने अभय कमांड सेंटर का दौरा किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. यादव ने बताया कि पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को गति देने के लिए शहर के पब्लिक और कमर्शियल एरिया में 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
जिनकी मॉनिटरिंग अभय कमांड सेंटर की ओर से जा रही है. अभी हाल ही में एक व्यक्ति को खुले में शौच करने की वजह से दंडित किया गया था. इसी से अभय कमांड सेंटर की सक्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. सरकार की ओर से गंदगी फैलाने के लिए अलग-अलग जुर्माने लगाए गए हैं. नगर निगम की ओर से अभय कमांड सेंटर में मॉनिटरिंग के लिए 2 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, जो 24 घंटे शहर की सफाई व्यवस्था पर पैनी नजर रखते हैं.
पढ़ें- बनारस से जयपुर की सीधी उड़ान होगी बंद, जानिए वजह
मार्च में केंद्र सरकार की तरफ से एक टीम शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आ रही है. इसी के आधार पर अजमेर की स्वच्छता रैंकिंग का आकलन किया जाएगा. नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से सफाई व्यवस्था को लेकर मुस्तैद नजर आ रहा है, जो लोग भी शहर की दीवारों सड़कों गलियों आदि को गंदा करते नजर आएंगे उन्हें दंडित किया जाएगा.