अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत के लिए हजारों लोग अजमेर आते हैं, इनमें ज्यादातर लोग अपने वाहनों सहित आते हैं. लिहाजा दरगाह क्षेत्र के आस पास रिहायशी मकानों में ही अवैध पार्किंग स्टैंड बना लिए गए हैं. कई बार इन अवैध पार्किंग स्टैंड पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर झगड़े भी होते रहते हैं.
बुधवार को नगर निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए देहली गेट क्षेत्र से 2 अवैध पार्किंग स्टैंड को सीज किया है. साथ ही उन पर नोटिस चस्पा भी किया है. नगर निगम की राजस्व अधिकारी रेखा जेसवानी ने बताया कि रिहायशी मकानों में अवैध रूप से पार्किंग स्टैंड का संचालन करना गैरकानूनी है. नगर निगम ऐसे अवैध पार्किंग स्टैंड के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगा.
नगर निगम ने ऐसे 10 अवैध पार्किंग स्टैंड चिन्हित किए हैं, और अवैध रूप से संचालित पार्किंग स्टैंड के मालिकों को पूर्व में नोटिस भी दिए गए थे. नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर नगर निगम ने अवैध पार्किंग स्टैंड को सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि दरगाह क्षेत्र के आसपास दर्जनों की संख्या में रिहायशी मकानों में अवैध पार्किंग स्टैंड संचालित किए जा रहे हैं. जिनमें दरगाह आने वाले जायरीन के वाहन पार्किंग करने की एवज में घंटे के हिसाब से 100 से 150 रुपए वसूल किए जाते हैं.
अक्सर इन अवैध पार्किंग स्टैंड पर वाहन खड़े करने के लिए संचालकों के बीच होड़ सी मची रहती है. कई बार झगड़े की भी नौबत आ जाती है. सूत्रों की मानें तो अवैध पार्किंग स्टैंडों में वाहन पार्किंग की एवज में मनमानी वसूली के अलावा रात्रि को नशा एवं अनैतिक कार्य भी होते हैं, नगर निगम की कार्रवाई से अवैध पार्किंग स्टैंड के संचालकों में खलबली मची हुई है.