किशनगढ़ (अजमेर). किशनगढ़ के मार्बल मंडी हरमाड़ा पुलिया रेलवे ट्रैक के नीचे शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां मदनेश गौशाला लौट रही करीब दो दर्जन से अधिक गायों की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गायें तेज बारिश के साथ बिजली की कड़कड़ाहट से चमक कर रास्ता भटक गई और रेलवे ट्रैक पर चली गई. इसी दौरान ट्रैक पर ट्रेन के आ जाने से करीब 14 से ज्यादा गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ेंः बाड़मेर: दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का हुआ समापन
हादसे की जानकारी मिलने ही विधायक सुरेश टांक, मदनगंज थाना पुलिस और गौ भक्तों सहित क्षेत्रवासी मौके पर पहुंच गए. गौरतलब है कि किशनगढ़ से जयपुर जाने वाली मार्बल एरिया पुलिया अभी निर्माणाधीन है. पुलिया के नीचे से रोजाना गोवंश मदनेश गौशाला जाता है. इससे पहले भी स्थानीय निवासियों ने ठेकेदार को चेताया था कि गायों के आवाजाही के रास्ते को सही किया जाए. लेकिन, लापरवाही के चलते आज एक दुखद हादसा हो गया. फिलहाल गौवंश के शवों को ट्रैक से हटवाकर अंतिम संस्कार किया जा रहा है.