अजमेर. एक व्यक्ति को ओएलएक्स पर पलंग बेचने का विज्ञापन डालना भारी पड़ गया. जिस व्यक्ति ने ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था, उस व्यक्ति के पास शातिर ठग ने पहले एक लिंक भेजा. भेजे गए लिंक के जरिए ठग ने व्यक्ति के खाते से लगभग 56 हजार रुपए निकाल लिए. फिलहाल, व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तानाजी नगर निवासी कमल ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें उन्होंने बताया कि उसने OLX पर पलंग बेचने के लिए विज्ञापन डाला था. वहीं विज्ञापन पर उसे एक नोटिफिकेशन प्राप्त हुआ, जिसमें एक लिंक था. जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया, उसके कुछ ही देर बाद उसके बैंक खाते से लगभग 56 हजार की राशि कटने का मैसेज आया. यह देखते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और उसे अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ. पीड़ित कमल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं आरोपी की भी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: बूंदी: सूने मकान में सेंध लगाकर नकदी और जेवरात ले उड़े चोर
गौरतलब है कि ऑनलाइन ठगी की वारदातों का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस कामयाब नहीं हो पा रही है तो वहीं शातिर ठग भी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रह हैं.