अजमेर. प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में बंदी की बैरक में मोबाइल सिम कार्ड मिलने का सिलसिला जारी है. जेल प्रशासन ने हार्डकोर बंदी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
दूसरी बार जेल में मिला है मोबाइल
कुख्यात महा ठग सुरेश उर्फ भेरिया से हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल फोन में सिम कार्ड बरामद होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी जेल की बैरक की तलाशी में मोबाइल फोन में सिम कार्ड बरामद किए जा चुके हैं.
सुरक्षा में लगी सेंध
हाई सिक्योरिटी जेल में लगातार मोबाइल फोन और सिम कार्ड मिलने से सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो चुका है. हालांकि हाईसिक्योरिटी जेल में तलाशी अभियान नियमित रूप से किया जा रहा है. जेल में बंदियों के पास मोबाइल पहुंचते ही जेल प्रशासन को भनक लग जाती है. जेल प्रशासन भी चारदीवारी और जेल की सलाखों के भीतर मोबाइल पहुंचाने की व्यवस्था के तिलिस्म को भेद नहीं सका है.