अजमेर. शहर के अलवर गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झालावाड़ क्षेत्र निवासी एक मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर ने अपने कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.
इसके बारे में जानकारी देते हुए अलवर गेट थाने के उपनिरीक्षक दातार सिंह मेड़तिया ने बताया ढोला भाटा निवासी आशीष धनवानी ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें उन्होंने बताया कि क्षेत्र में उसकी रानी इंटरप्राइजेज के नाम से मोबाइल की दुकान है जहां से वो VIVO COMPANY के मोबाइल की सप्लाई करता है.
24 लाख रुपए की हुई धोखाघड़ी
इस काम के लिए उसने दीपक अग्रवाल नाम के युवक को नौकरी पर रखा था. लॉकडाउन की वजह से ही वो अपनी दुकान का हिसाब किताब नहीं कर पाया. लॉकडाउन के बाद जब उसने अपने हिसाब को चेक किया तो दीपक की ओर से 24 लाख 97 हजार 45 रुपए के गबन की बात सामने आई है.
पढ़ें- डिवाडर पर लगी रेलिंग में घुसी तेज रफ्तार कार, पति की मौत...पत्नी और दो बच्चे जख्मी
धोखाधड़ी कर युवक हुआ गायब
दीपक के मोबाइल पर संपर्क किया तो दीपक की पत्नी ने कॉल रिसीव करते हुए उसे बताया कि उसका पति काफी समय से लापता है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसने कोतवाली थाने पर दर्ज करवा दी है. फिलहाल आशीष की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने दीपक के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्लॉट बेचने के नाम पर छह लाख रुपए की ठगी
अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने न्यायालय के जरिए सिविल लाइन थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करवाया. जिसमें बताया कि प्लॉट बेचने के नाम पर उससे 6 लाख रुपए की ठगी की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ATM से पैसे चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार अजमेर के चार एटीएम से छेड़छाड़ कर साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों को तत्काल पकड़ने ने निर्देश दिए थे. इसके लिए अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत और सीओ साउथ मुकेश कुमार सोनी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें क्लॉक टावर थाने के उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक दयानंद, कॉन्स्टेबल नरसी सिंह और रतन सिंह आदि को शामिल किया गया.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई गिरफ्तारी
अनुसंधान टीम ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही अपराधियों का पीछा करते हुए बगरू टोल नाके पर संदिग्ध आरोपी आबिद हुसैन, सलीम और शहबाज को गिरफ्तार कर लिया. यह सभी आरोपी नूह मेवात हरियाणा के रहने वाले शातिर अपराधी हैं जो इस तरह की वारदातों में संलिप्त रहते हैं. सीओ साउथ मुकेश सोनी ने बताया कि ये लोग एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर उसमें से नगदी ना निकाल कर पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करते थे.