बिजयनगर (अजमेर). बिजयनगर थाना क्षेत्र के लोडियान गांव में एक युवक पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे युवक की मृत्यु हो (miscreants beat the young man to death sticks) गई. वहीं मृत युवक के पिता ने कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बिजयनगर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
जानकारी के मुताबिक लोडियान गांव में दीपक निवासी जयसिंहपुरा की लोडियाना गांव के चौराहे पर कुछ युवकों ने लाठियों व सारियों से हमला कर दिया. युवक को हमले के बाद राजकीय चिकित्सालय बिजयनगर लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं सूचना मिलते ही बिजयनगर पुलिस थानाधिकारी दिनेश चौधरी मय जाप्ता राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
मृतक के पिता कैलाश ने चार व्यक्तियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे पुत्र पर जानलेवा हमला करते हुए लाठी-सरियों से हमला किया. जिससे मेरे पुत्र दीपक की मृत्यु हो गई. उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.