अजमेर. ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायत राज मंत्री रमेश चंद मीणा ने बीजेपी पर हमला बोला (Minister Ramesh Chand Meena targeted BJP in ajmer) है. मीणा ने आरोप लगाया कि कहा कि देश और प्रदेश में जहां भी चुनाव होते हैं. बीजेपी एक वर्ष पहले से अफवाह फैलाकर धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाकर माहौल खराब करती है. बीजेपी को विकास की बात करनी चाहिए. उन्होंने ईस्टर्न केनाल का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आए हैं तो वह राजस्थान के 13 जिलों में पेयजल के लिए उसे ईस्टर्न केनाल को राष्ट्रीय परियोजना केंद्र सरकार से घोषित करवाएं.
अजमेर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री रमेश चंद मीणा ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में ईस्टर्न केनाल का मुद्दा है. काफी वर्षो से विधानसभा में भी ईस्टर्न केनाल के मुद्दे को उठाते आए हैं. सीएम अशोक गहलोत ने पीएम को पत्र लिखकर ईस्टर्न केनाल को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर 90:10 के अनुपात से लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह खुद राजस्थान से हैं. राजस्थान के 25 सांसदों से भी निवेदन किया जा चुका है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी कोई मुद्दे और विकास की बात नहीं करती. बीजेपी का मकसद केवल चुनाव जीतना है.
पढ़े:सीएम अशोक गहलोत का आरोप- दंगों के पीछे RSS-BJP का हाथ, इटली के नहीं हैं दंगा कराने वाले
बीजेपी में संघर्ष की कौन बनेगा सीएमः मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में 36 टुकड़ों में बैठी हुई है. कौन मुख्यमंत्री बनेगा इस बात को लेकर ही बीजेपी में संघर्ष है. उन्होंने कहा कि अभी नड्डा आए हैं, चुनाव के समय पीएम भी आएंगे. लोगों को सपने दिखाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी विपक्ष में है तो उन्हें विपक्ष का धर्म निभाना चाहिए. उन्हें विकास के मुद्दे उठाने चाहिए. लेकिन जब विधानसभा चलती है तो वह अपने अपने मतलब की बात करते हैं. मीणा ने कहा कि विपक्ष को अच्छे सकारात्मक कार्यो में सहयोग करना चाहिए. लोगों में विवाद पैदा करने की बजाए यदि कोई बात होती है तो लोगों को समझाएं.
विभाग के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठकः ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, जल संग्रहण, नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राजीविका, जल जीवन मिशन, चारागाह विकास के कार्यों में प्रगति की समीक्षा की. मीणा ने कहा कि अधिकारी जन कल्याणकारी योजनाओं के कार्य में प्रगति के साथ-साथ गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. बैठक में मसूदा विधायक राकेश पारीक और किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक सहित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
गहलोत समर्थित गुट के कांग्रेसी नेता नहीं आए नजरः मंत्री मीणा के अजमेर दौरे के दौरान सचिन पायलट समर्थक मसूदा विधायक राकेश पारीक उनके साथ नजर आए. वहीं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता भी मौजूद रहे. लेकिन गहलोत गुट के कांग्रेस के पूर्व विधायक और पदाधिकारी नजर नही आए. बैठक के बाद मंत्री रमेश चंद्र मीणा पुष्कर के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए. यहां से मंत्री मीणा जयपुर के लिए रवाना हो गए.