अजमेर. आम आदमी पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष के लिए मीना त्यागी चुनी गई. जानकारी के अनुसार, मीना त्यागी के पास अभी तक अजमेर जिला महिला विंग के अध्यक्ष का कार्यभार था. लेकिन एडवोकेट दीपक गुप्ता के इस्तीफा दे देने से खाली हुए जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति के लिए प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक की गई. जिसमें मीना त्यागी को सर्वसम्मति से अजमेर के जिला अध्यक्ष के पद के लिए चुना गया है.
वहीं, नवनियुक्त अध्यक्ष मीना त्यागी को दो दिन में कार्यकारिणी के कार्यभार देने को कहा गया है. साथ ही राष्ट्रनिर्माण अभियान के तहत जिला महिला एवं यूथ विंग्स को मजबूती से खड़ा करने के मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही बिजली और शिक्षा के मुद्दों पर काम करने पर जोर दिया गया.
पढ़ें- अजमेर: ABVP ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, छात्रों को मिलेगी कई तरह की सुविधाएं
राजस्थान के राजनीतिक खींचतान में क्या आज दिनभर क्या रहा खास, देखें एक नजर में
राजस्थान की राजनीतिक जमीन पर आए भूचाल के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस से बागी हुए सचिन पायलट समेत 19 विधायकों के भविष्य को लेकर जहां सोमवार का दिन अहम है. वहीं, विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त को लेकर वायरल हुए ऑडियो के बाद से सियासी गलियारे में हलचल बढ़ गई है. एसओजी और एसीबी जहां इस मामले में जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही हैं.