अजमेर: अराई थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर झूलता हुआ मिला था. मामले में मृतका के परिजनों से ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था. अब इस प्रकरण में नया मोड़ सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि अराई थानाधिकारी आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं. इस मामले को लेकर विवाहिता के परिजन आईजी हवा सिंह घुमरिया के पास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन देकर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि अराई के बीड़तपुरा निवासी नंदराम की पत्नी सोनी 8 सितंबर को फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली थी. जिसके बाद परिजनों ने पति नंदराम और परिवार के अन्य सदस्यों पर दहेज हत्या और अवैध संबंधों की वजह से हत्या करने का आरोप लगाया था और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
पढ़ें: अजमेर : चोरों ने पुलिस के घर में भी हाथ साफ किया, कई घरों में हुई चोरी...लाखों की नकदी पर हाथ साफ
पढ़ें: भरतपुर : नाबालिग बच्ची से जबरन दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज
मृतका के मामा सोहराम के मुताबिक उनकी भांजी की मौत को 1 महीने से भी ज्यादा समय बीत चुका है. लेकिन पुलिस अब तक कार्रवाई नहीं कर रही है. रिपोर्ट लिखवाने के बाद भी मृतका के पति को गिरफ्तार नहीं किया गया है. परिजनों का आरोप है कि थानाधिकारी आरोपी हरदीन, सीमा सहित अन्य को संरक्षण दे रहे हैं. परिजनों ने साफ कहा कि अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे.