अजमेर. स्वर्गीय संजय गांधी (Late Sanjay Gandhi) की धर्मपत्नी और भाजपा की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी (Maneka Gandhi) अपने विवादित बयानों की वजह से लोगों के निशाने पर एक बार फिर आ गई हैं.
पढ़ेंः पायलट को बाहरी बताने वाले मीणा को इंद्राज गुर्जर ने दिया ये भारी भरकम जवाब
इस बार मेनका गांधी ने पशु चिकित्सकों (Veterinary Doctor) को लेकर कुछ विवादित बयान दिए हैं, जिनकी वजह से ट्विटर पर #बाइकॉट मेनका गांधी (#BycottManekaGandhi) के नाम से ट्रेंड चल निकला है. जिसके जरिए देश भर के पशु चिकित्सक उनकी आलोचना कर रहे हैं.
क्या है मामला
राजस्थान वेटरनरी एसोसिएशन (Rajasthan Veterinary Association) के तत्वाधान में अजमेर में भी बुधवार को पशु चिकित्सकों की ओर से 2 दिन का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. यह विरोध प्रदर्शन मेनका गांधी के पशु चिकित्सकों को लेकर दिए गए विवादित बयानों की वजह से किया जा रहा है.
इसके बारे में जानकारी देते हुए राजस्थान वेटरनरी एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आलोक खरे ने बताया कि मेनका गांधी लगातार देश के विभिन्न राज्यों में पशु चिकित्सकों को लेकर विवादित बयान देती आ रही हैं. ना सिर्फ पशु चिकित्सकों को धमका रही हैं बल्कि उनसे गाली-गलौज भी कर रही हैं. उनसे पैसे मांग रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कुछ दिन पहले अपने एक लेख में पशु चिकित्सकों को कम पढ़े-लिखे और अनपढ़ परिवारों से संबंधित बताया. इसी कड़ी में मेनका गांधी के दो वीडियो भी सामने आए जिनमें वह स्पष्ट रूप से कह रही हैं कि तुम्हारे माता-पिता या तो माली हैं या फिर ड्राइवर है.
डॉक्टर खरे ने कहा कि क्या किसी ड्राइवर या माली का बेटा डॉक्टर नहीं बन सकता. मेनका गांधी की मानसिकता उनकी सामंतवादी छवि को प्रदर्शित कर रही है. मेनका गांधी की ओर से संजय गांधी एनिमल केयर सेंटर (Sanjay Gandhi Animal Care Center) चलाया जा रहा है. जहां वह विदेशों से फंडिंग लेती हैं, लेकिन वहां पशुओं के हालत वीडियो के जरिए देखे जा सकते हैं. मेनका गांधी एनिमल केयर के नाम पर अपना धंधा चला रही है.
पढ़ेंः राजस्थान : सियासी संग्राम के बीच G-13 की अहम बैठक, पायलट कैंप पर जुबानी हमले के संकेत
उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सकों पर टिप्पणी करने की बजाय मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के विकास पर ध्यान दें. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को भी सलाह दी है कि जो लोग इस तरह की सामंतवादी मानसिकता और अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं लोगों को धमका रहे हैं उनके लिए पार्टी विशेष को भी इस बात पर विचार करना चाहिए. लोकतांत्रिक देश में इस तरह के लोगों के साथ रहकर राजनीति करना ठीक है या नहीं.
देश भर के पशु चिकित्सक करेंगे मेनका गांधी का बायकॉट
डॉक्टर खरे ने कहा कि देश के पशु चिकित्सक मेनका गांधी के इस व्यवहार से बेहद आहत हुए हैं. इसीलिए सभी पशु चिकित्सकों ने फैसला किया है कि आगे से वे लोग मेनका गांधी का बायकॉट (Boycott of Maneka Gandhi)करेंगे, उनका कोई भी प्रोग्राम अटेंड नहीं करेंगे ना हम अपने किसी प्रोग्राम में उन्हें सम्मिलित किया जाएगा.