ETV Bharat / city

Online Fraud : एयरलाइन टिकट रिफंड के लिए बैंक डिटेल्स बताना पड़ा भारी, खाते से पार हुए 50 हजार रुपए

लॉकडाउन में निरस्त हुए एयरलाइंस के टिकट का रिफंड की प्रक्रिया में अजमेर का एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. पीड़ित ने रिफंड के लिए अपनी बैंक डिटेल शेयर कर दी, जिसके बाद साइबर ठगों ने उसके बैंक खाते से करीब 50 हजार रुपए निकाल लिए.

Ajmer news, online fraud, Ajmer police
जमेर का एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 12:00 PM IST

अजमेर. लॉकडाउन में निरस्त हुए एयरलाइंस के टिकट का रिफंड की प्रक्रिया में एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. पीड़ित को टिकट का पुनः भुगतान तो नहीं मिला, लेकिन उसके बैंक खाते से करीब 50 हजार की रकम और साफ हो गई. इसके बाद पीड़ित ने गंज थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

जमेर का एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ

आनासागर चौकी इंचार्ज बलदेव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्कर रोड महावीर कॉलोनी निवासी पदमचंद जैन ने रिपोर्ट दी कि इंडिगो एयरलाइंस की टिकट बुक करवाई गई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते उड़ाने रद्द हो गई. कंपनी की ओर से लॉकडाउन के दौरान रद्द हुई यात्रा का रिफंड भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गई, जहां जैन ने कंपनी की साइट से मिले हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया तो हेल्पलाइन नंबर पर जिस व्यक्ति से बात हुई उसने ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें- जालोर गैंगरेप: राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने पीड़िताओं से की मुलाकात

ठग ने पदम चंद जैन के बैंक से संबंधित सभी जानकारियां हासिल कर ली. वहीं कुछ देर बाद मोबाइल पर हाय मैसेज में उनके खाते से लगभग 49 हजार 500 की निकासी हो गई. जैन ने रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अजमेर. लॉकडाउन में निरस्त हुए एयरलाइंस के टिकट का रिफंड की प्रक्रिया में एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. पीड़ित को टिकट का पुनः भुगतान तो नहीं मिला, लेकिन उसके बैंक खाते से करीब 50 हजार की रकम और साफ हो गई. इसके बाद पीड़ित ने गंज थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

जमेर का एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ

आनासागर चौकी इंचार्ज बलदेव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्कर रोड महावीर कॉलोनी निवासी पदमचंद जैन ने रिपोर्ट दी कि इंडिगो एयरलाइंस की टिकट बुक करवाई गई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते उड़ाने रद्द हो गई. कंपनी की ओर से लॉकडाउन के दौरान रद्द हुई यात्रा का रिफंड भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गई, जहां जैन ने कंपनी की साइट से मिले हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया तो हेल्पलाइन नंबर पर जिस व्यक्ति से बात हुई उसने ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें- जालोर गैंगरेप: राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने पीड़िताओं से की मुलाकात

ठग ने पदम चंद जैन के बैंक से संबंधित सभी जानकारियां हासिल कर ली. वहीं कुछ देर बाद मोबाइल पर हाय मैसेज में उनके खाते से लगभग 49 हजार 500 की निकासी हो गई. जैन ने रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.