अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के भाई ने अपनी भाभी सहित दो अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया (Woman killed her husband in Ajmer) है. आरोप है कि युवक को अधमरी हालत में आरोपी अस्पताल के बाहर छोड़ गए.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को तानाजी नगर निवासी गुलशन शर्मा जादूगर क्षेत्र में अपने सुसराल गोद ली हुई बेटी से मिलने के लिए गया था. जहां किसी बात को लेकर उसका उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ. घायल अवस्था में गुलशन को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने जेएलएन अस्पताल के बाहर लावारिस की तरह छोड़ दिया. जब गुलशन के परिजनों को उसके घर होने की सूचना मिली, तब उसे जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उसके सिर में अंदरूनी चोट आई थी. बीती रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
मृतक के भाई सौरभ ने बताया कि अलवर गेट थाने में उसकी मां की ओर से भाभी पूनम शर्मा और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. सौरभ का आरोप है कि उसकी भाभी पूनम ने गुलशन के साथ पहले भी अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर मारपीट की थी. इसकी शिकायत आईजी और एसपी से भी पूर्व में की गई थी. लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसने बताया कि भाभी उसके भाई पर तलाक देने का दबाव बना रही थी. जबकि गुलशन उसे तलाक नहीं देना चाहता था. मुकदमे में पीड़ित पक्ष की ओर से पूनम के किसी अन्य के साथ अवैध संबंध का आरोप भी लगाया गया है. इस कारण वह अपना घर छोड़ कर चली गई थी.
पढ़ें: मर्डर का खुलासा: दो प्रेमियों संग मिलकर पत्नी ने ही रची थी हत्या की साजिश, दो दिन पहले हुई थी हत्या
गोद ली हुई बेटी से मिलने गया था सुसराल: सौरभ का आरोप है कि गोद ली हुई बेटी से मिलने जब गुलशन अपने ससुराल गया, तब वहां मौजूद साले योगेश, फतेह सिंह और भाभी पूनम शर्मा ने उसके साथ मारपीट की. भाभी ने पति गुलशन के सिर पर डंडे से वार किया था. आरोपी गुलशन को अधमरी हालत में अस्पताल के बाहर छोड़ गए थे. 2009 में गुलशन और पूनम का विवाह हुआ था. विगत एक वर्ष पहले पूनम अपने पीहर जाकर रहने लगी थी. उसका यह भी आरोप है कि भाभी संतान नही चाहती थी. इसलिए साले योगेश की बेटी को गुलशन ने गोद लिया था.
पढ़ें: अलवर: पत्नी ने बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या
पुलिस का यह कहना : मामले की जांच कर रहे अलवर गेट थाने के सब इंस्पेक्टर दातार सिंह ने बताया कि मृतक गुलशन के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक की मां सुनीता शर्मा ने अपनी बहू पूनम, फतेह सिंह और साले योगेश पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोपी पूनम के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध होने के आरोप भी लगाए हैं. थाने में आरोपी पक्ष के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.