अजमेर. कोरोना महामारी से बचाव और लॉकडाउन के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर है. मंदिर भक्त बिना सूने हो गए है. भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के दिन जहां मंदिर श्री राम के जयकारों से गूंजते थे और भक्तों की दर्शनों के लिए कतारें लगती थी. वहीं गुरुवार को लॉकडाउन की वजह से लोग अपने आराध्य श्री राम के दर्शन भी मंदिर जाकर नहीं कर पा रहे है.
अजमेर में प्राचीन सीता राम मंदिर में राम जन्मोत्सव मनाया गया. लेकिन इस महोत्सव में भक्त नहीं जुटे. मंदिर के अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. जब भक्तों के बिना श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया है.
पढ़ेंः Corona War Room में 'War', जयपुर के रामगंज में व्यवस्थाओं को लेकर 2 IAS आमने-सामने
मंदिर के महंत सत्यनारायण दास ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन है. इसलिए लोग घरों से नहीं निकल पा रहे है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब मंदिर में महाआरती भक्तों के बिना हुई है. जबकि रामनवमी के दिन मंदिर में हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है.
उन्होंने बताया कि रामजन्मोत्सव पर मंदिर में पूजा अर्चना और महाआरती के बाद मानव पर आए कोरोना रूपी संकट से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की गई है. मंदिर पुजारी सीताराम ने लोगों को संदेश दिया है, कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग अपने घरों में रहे और सरकार और प्रशासन के निर्देशों की पालना करें.