अजमेर/नागौर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने नागौर जिले की रियाबड़ी तहसील में चल रहे रिश्वत के काले खेल का पर्दाफाश करते हुए AVVNL के सहायक अभियंता और लाइन मैन को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने परिवादी से कृषि कनेक्शन के लिए सामान जारी करवाने के बदले में 7 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी.
अजमेर एसीबी पुलिस उपाधीक्षक अनूप सिंह ने बताया, AVVNL रियाबड़ी तहसील नागौर में कार्यरत सहायक अभियंता गिरधारी लाल व्यास ने परिवादी नौरतलाल रेगर से कृषि कनेक्शन के लिए सामान जारी करवाने के बदले में 7 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. परिवादी ने इसकी शिकायत अजमेर एसीबी को सौंपी, इस पर एसीबी ने शिकायत का वेरिफिकेशन कर इसे सच पाया. आरोपी गिरधारी लाल ने 23 जून को परिवादी से 7 हजार की रकम लाइन मैन जितेंद्र मीणा को देने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें: एसीबी के चंगुल में फंसा CI, आय से अधिक संपत्ति मामले में चार घंटे खंगाला घर
इस पर परिवादी ने एसीबी की ओर से दिए गए रंग लगे हुए नोट AVVNL आलनियावास स्थित कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पर लाइन मैन जितेंद्र मीणा को सौंप दिए. इसी दौरान मौके पर उपस्थित एसीबी की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लाइन मैन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी गिरधारी लाल व्यास को गिरफ्तार करने के साथ ही मामले में गहनता से जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: जयपुर ACB की कार्रवाई, 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते सीएमएचओ ऑफिस का कनिष्ठ लिपिक ट्रैप
एसीबी की ओर से की गई इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी सतनाम सिंह के निर्देशन पर एसीबी पुलिस निरीक्षक प्रभुलाल, हेड कांस्टेबल रामचंद्र, युवराज सिंह, कैलाश चारण, शिव सिंह, त्रिलोक सिंह, राजेश कुमार और श्योपाल शामिल रहे. टीम का नेतृत्व एसीबी अजमेर के उपाधीक्षक अनूप सिंह ने किया.
गिरधारी लाल व्यास के मकान को किया सीज
अजमेर एसीबी की टीम ने आरोपी सहायक अभियंता गिरधारी लाल व्यास के सिसोदिया गार्डन कॉलोनी हरिभाऊ उपाध्याय नगर कोटडा स्थित मकान को सीज कर दिया है. एसीबी अधिकारी मीरा बेनीवाल ने बताया, आरोपी गिरधारी लाल व्यास के कोटडा स्थित मकान पर एसीबी ने दबिश देकर छानबीन की. इस दौरान उस मकान को सीज कर दिया गया है.