अजमेर. भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन (legendary singer lata mangeshkar passes away) से देशभर में शोक की लहर है. देशवासी लता की स्मृतियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है. अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से 32 वर्ष पहले लता मंगेशकर से जुड़ी स्मृतियां भी हैं. लता मंगेशकर अपनी बहन उषा मंगेशकर और भाई ह्र्दयनाथ मंगेशकर के साथ अजमेर दरगाह जियारत के लिए आईं थीं.
लता मंगेशकर का अजमेर से 32 बरस पुराना रिश्ता : दरगाह से जुड़ी लता मंगेशकर की स्मृतियों को साझा करते हुए खादिम मुकद्दस मोइनी ने बताया कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर 32 वर्ष पहले अजमेर में अपनी बहन उषा और भाई ह्र्दयनाथ के साथ आईं थीं. इस दौरान उनका लता मंगेशकर से मिलना हुआ था. तब उन्होंने दरगाह जियारत की इच्छा जताई थी. बातचीत में उन्होंने कहा था कि 30 वर्षों से दरगाह आने की मन में इच्छा थी. दरगाह में भाई और बहन के साथ उन्होंने चादर पेश की थी.
यह भी पढ़ें- 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को लता मंगेशकर ने गाने से कर दिया था इनकार, जानें क्यों?
लता मंगेशकर के निधन पर श्रद्धांजलि : मोइनी बताते हैं कि 32 वर्ष पहले भी वह एक बड़ी कलाकार थीं. तब दरगाह में उनके और भी मशहूर होने की दुआ की गई थी. उन्होंने बताया कि लता मंगेशकर नेकदिल इंसान थीं. 32 वर्षों से उनसे एक रिश्ता कायम हो गया था. उस दौर की स्मृति के तौर पर खादिम मुकद्दस मोइनी के पास एक फोटो भी है. मोईनी ने भावुक मन से लता मंगेशकर के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी.