अजमेर: लोहागल में जमीन पर कब्जा करने का कोशिश और मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिस संबंध में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि लगातार अजमेर में भू-माफिया का दबदबा बना हुआ है. ऐसी जमीनों पर उनकी नजर आती है जिस पर परिवार द्वारा उसके साथ संभाल नहीं की जाती. ऐसी जमीनों पर भू माफिया द्वारा कब्जा कर उन्हें परेशान करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक लोहागल निवासी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि 14 अक्टूबर को वह, उसका भाई चरणजीत और परिवार के लोग घर में मौजूद थे. तभी रणजीत, भगवान, मुकेश और राजू सहित लगभग 30 से 40 लोग उनके घर पर जेसीबी लेकर पहुंच गए और उनके मकान की दीवार तोड़ने की कोशिश की. जिसका विरोध करने पर आरोपी उनके घर में घुस गए और मारपीट करने पर उतर आए. पीड़ित बताया कि उसे और उसके परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा है.
पढे़ं: जोधपुर: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक की हत्या, 2 सगे भाई गिरफ्तार
आखिर कब मिलेगा पीड़ित परिवार को न्याय...
अजमेर के ग्रामीण इलाकों में भू-माफिया का दबदबा जारी है. गरीब परिवारों की पुश्तैनी जमीनों पर कब्जा करने का सिलसिला लगातार जारी है, क्योंकि वह गरीब परिवार से मारपीट कर उनकी जमीनों को हथिया लेते हैं और उसके बाद मोटे दामों में बेचने का काम करते हैं. इतना ही नहीं, पीड़ित भूपेंद्र को माफिया जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.