ETV Bharat / city

172 दिन बाद आम जायरीनों के लिए खुलेगी दरगाह, प्रशासन ने तैयार किया भीड़ प्रबंधन का प्रारूप

राज्य सरकार के निर्देश पर 7 सितंबर को अजमेर में विश्व विख्यात ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह आमजन जायरीन के लिए खोल दी जाएगी. जिला प्रशासन ने दरगाह कमेटी एवं दोनों अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों के साथ दरगाह खोले जाने के बाद होने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की. बैठक में कोविड 19 के नियमों की पालना के साथ ही भीड़ प्रबंधन को लेकर कई निर्णय लिए गए.

Ajmer Khwaja Dargah, Ajmer News
172 दिन बाद आम जायरीन के लिए खुलेगी दरगाह
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 8:04 PM IST

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह 171 दिन बाद आम जायरीन के लिए 7 सितंबर को खुलने जा रही है. ख्वाजा के चाहने वालों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है. मगर कोरोना महामारी के चलते दरगाह खोले जाने पर किस तरह की व्यवस्थाएं रहेगी, यह बड़ा सवाल है. इसके लिए दरगाह कमेटी ने कोविड 19 के नियमों को देखते हुए व्यवस्थाओं को लेकर एक प्रारूप तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपा है.

172 दिन बाद आम जायरीन के लिए खुलेगी दरगाह

शनिवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में दरगाह में भीड़ प्रबंधन और कोविड 19 के नियमों की पालना के लिए बनाए गए प्रारूप के हर बिंदु पर चर्चा की गई. बैठक में दरगाह से जुड़ी हर संस्था के पदाधिकारियों ने दरगाह खोले जाने को लेकर सहमति जताई है. साथ ही कोविड 19 के नियमों की पालना में प्रशासन को सहयोग देने की बात कही है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि दरगाह खोले जाने के राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालना के तहत दरगाह से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ दरगाह खोले जाने के बाद कोविड-19 के नियमों के अंतर्गत व्यवस्थाओं के लिए बने प्रारूप पर चर्चा की गई.

पढ़ें- शिक्षक दिवस विशेष: इनकी पहल से 12 साल बाद बच्चों के कंधे से कम हुआ बोझ

उन्होंने कहा कि दरगाह में जायरीन सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए हाजरी दे सकेंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए दरगाह में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी. दरगाह के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग के अलावा सैनिटाइजेशन भी होगा. दरगाह की पवित्रता को बरकरार रखते हुए बिना एल्कोहल का विशेष सैनिटाइजर दरगाह कमेटी की ओर से मंगवाया जा रहा है.

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि भीड़ प्रबंधन को देखते हुए दरगाह के ज्यादा से ज्यादा दरवाजे खोले जाएंगे, ताकि जायरीन का आसानी से दरगाह में आना जाना लगा रहे. जिससे कि दरगाह परिसर में भीड़ ना हो सकेगी. इसके अलावा मजार-ए-शरीफ पर चादर और फूल पेश करने पर फिलहाल प्रतिबंध रहेगा. जायरीन दरगाह में केवल हाजिरी लगा सकेंगे.

पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने किया पौधारोपण

लोहाखान रोड क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन और अटल पार्क का निर्माण शीघ्र शुरू होने जा रहा है. क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी ने पौधारोपण के साथ पार्क के विकसित होने की शुरुआत की. क्षेत्र में कोरोना महामारी के दौरान बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों और प्रबुद्ध जनों का साफा पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया.

Ajmer Khwaja Dargah, Ajmer News
पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने किया पौधारोपण

पढ़ें- शिक्षक दिवस पर कांग्रेस सेवादल ने डॉ. राधाकृष्णन को किया नमन, नई शिक्षा नीति का किया विरोध

अजमेर में लोहा खान रोड क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है. क्षेत्र के पार्षद रहे महेंद्र के प्रयासों से अजमेर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में सामुदायिक भवन और अटल पार्क का निर्माण करने जा रहा है. शिक्षक दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी ने क्षेत्र में पार्क विकसित किए जाने की पौधारोपण कर शुरुआत की. साथ ही देवनानी ने क्षेत्र के सक्रिय प्रबुद्ध नागरिकों का साफा पहना कर स्वागत किया. साथ ही सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धाओं के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला भी बढ़ाया.

बातचीत में देवनानी ने बताया कि पुलिस लाइन क्षेत्र में पार्क की कमी लोगों को खलती थी. लोगों के लिए सुबह-शाम सैर करने की कोई जगह नहीं थी. ऐसे में क्षेत्र के पार्षद के प्रयासों से अटल उद्यान के नाम से पार्क विकसित किए जाने की शुरुआत शनिवार से की गई है. अटल उद्यान के विकसित होने के बाद क्षेत्र के लोगों को सुबह-शाम सैर करने के लिए जगह उपलब्ध होगी. वहीं क्षेत्र के बच्चों के खेलने के लिए भी पार्क रहेगा.

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह 171 दिन बाद आम जायरीन के लिए 7 सितंबर को खुलने जा रही है. ख्वाजा के चाहने वालों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है. मगर कोरोना महामारी के चलते दरगाह खोले जाने पर किस तरह की व्यवस्थाएं रहेगी, यह बड़ा सवाल है. इसके लिए दरगाह कमेटी ने कोविड 19 के नियमों को देखते हुए व्यवस्थाओं को लेकर एक प्रारूप तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपा है.

172 दिन बाद आम जायरीन के लिए खुलेगी दरगाह

शनिवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में दरगाह में भीड़ प्रबंधन और कोविड 19 के नियमों की पालना के लिए बनाए गए प्रारूप के हर बिंदु पर चर्चा की गई. बैठक में दरगाह से जुड़ी हर संस्था के पदाधिकारियों ने दरगाह खोले जाने को लेकर सहमति जताई है. साथ ही कोविड 19 के नियमों की पालना में प्रशासन को सहयोग देने की बात कही है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि दरगाह खोले जाने के राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालना के तहत दरगाह से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ दरगाह खोले जाने के बाद कोविड-19 के नियमों के अंतर्गत व्यवस्थाओं के लिए बने प्रारूप पर चर्चा की गई.

पढ़ें- शिक्षक दिवस विशेष: इनकी पहल से 12 साल बाद बच्चों के कंधे से कम हुआ बोझ

उन्होंने कहा कि दरगाह में जायरीन सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए हाजरी दे सकेंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए दरगाह में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी. दरगाह के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग के अलावा सैनिटाइजेशन भी होगा. दरगाह की पवित्रता को बरकरार रखते हुए बिना एल्कोहल का विशेष सैनिटाइजर दरगाह कमेटी की ओर से मंगवाया जा रहा है.

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि भीड़ प्रबंधन को देखते हुए दरगाह के ज्यादा से ज्यादा दरवाजे खोले जाएंगे, ताकि जायरीन का आसानी से दरगाह में आना जाना लगा रहे. जिससे कि दरगाह परिसर में भीड़ ना हो सकेगी. इसके अलावा मजार-ए-शरीफ पर चादर और फूल पेश करने पर फिलहाल प्रतिबंध रहेगा. जायरीन दरगाह में केवल हाजिरी लगा सकेंगे.

पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने किया पौधारोपण

लोहाखान रोड क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन और अटल पार्क का निर्माण शीघ्र शुरू होने जा रहा है. क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी ने पौधारोपण के साथ पार्क के विकसित होने की शुरुआत की. क्षेत्र में कोरोना महामारी के दौरान बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों और प्रबुद्ध जनों का साफा पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया.

Ajmer Khwaja Dargah, Ajmer News
पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने किया पौधारोपण

पढ़ें- शिक्षक दिवस पर कांग्रेस सेवादल ने डॉ. राधाकृष्णन को किया नमन, नई शिक्षा नीति का किया विरोध

अजमेर में लोहा खान रोड क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है. क्षेत्र के पार्षद रहे महेंद्र के प्रयासों से अजमेर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में सामुदायिक भवन और अटल पार्क का निर्माण करने जा रहा है. शिक्षक दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी ने क्षेत्र में पार्क विकसित किए जाने की पौधारोपण कर शुरुआत की. साथ ही देवनानी ने क्षेत्र के सक्रिय प्रबुद्ध नागरिकों का साफा पहना कर स्वागत किया. साथ ही सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धाओं के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला भी बढ़ाया.

बातचीत में देवनानी ने बताया कि पुलिस लाइन क्षेत्र में पार्क की कमी लोगों को खलती थी. लोगों के लिए सुबह-शाम सैर करने की कोई जगह नहीं थी. ऐसे में क्षेत्र के पार्षद के प्रयासों से अटल उद्यान के नाम से पार्क विकसित किए जाने की शुरुआत शनिवार से की गई है. अटल उद्यान के विकसित होने के बाद क्षेत्र के लोगों को सुबह-शाम सैर करने के लिए जगह उपलब्ध होगी. वहीं क्षेत्र के बच्चों के खेलने के लिए भी पार्क रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.