अजमेर. देश में लॉकडाउन के दौरान शहर में हजारों की तादाद में मजदूरों की संख्या घर बैठने को मजबूर है. जिसके कारण उनके सामने खाने की समस्या उत्पन्न हो रही है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनता रसोई का आयोजन किया गया है. जिसके माध्यम से वार्ड वाइज भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है.
इसी कड़ी में वार्ड 60 में विधायक वासुदेव देवनानी, पार्षद चंद्रेश सांखला और पार्षद नीरज जैन की मौजूदगी में गरीब लोगों को भोजन का वितरण किया गया. जनता रसोई को लेकर भाजपा जनप्रतिनिधियों के साथ ही भामाशाह भी गरीब और असहाय की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार अजमेर में पहले दिन 2200 पैकेट भोजन का वितरण किया गया.
पढ़ें: लॉक डाउनः कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने जारी किया Helpline number
पार्षद नीरज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनता की भी बड़ी भूमिका है. जो कि एक स्थान पर भोजन सामग्री बनाकर अलग-अलग वार्डों में वितरण कर रही है. इन हालतों को देखते हुए आगामी दिनों में 10,000 भोजन पैकेट की योजना बनाकर वितरण करने का लक्ष्य रखा गया. जिसके लिए आम जनता, भामाशाह और जनप्रतिनिधि अपनी भूमिका अदा करेंगे.