अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2020 के विभिन्न पदों का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया है. सभी पदों के साक्षात्कार 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक (Interview dates of Assistant Professor Recruitment) होंगे.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि सहायक आचार्य जियोलॉजी के साक्षात्कार 30 अक्टूबर को आयोजित होंगे. सहायक आचार्य होम साइंस (होम मैनेजमेंट) के साक्षात्कार का आयोजन 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को किया जाएगा. इसी प्रकार सहायक आचार्य जूलॉजी के साक्षात्कार 1 से 3 नवंबर तक होंगे. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिए जाएंगे.
पढ़ें: RPSC: कॉलेज शिक्षा सहित विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी
अटल ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की ओर से विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, वे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें. विस्तृत आवेदन पत्र को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति अवश्य साथ लाएं. इनके अभाव में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना भी करनी होगी.