अजमेर. विपक्षी दल, मोदी सरकार के खिलाफ 14 दिसंबर को विशाल महारैली का आयोजन करने जा रहा है. ऐसे में राजस्थान में विशाल रैली को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस के राजस्थान से प्रभारी विवेक बंसल और चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा रैली की तैयारियों को लेकर सोमवार को अजमेर में थे. जहां जयपुर रोड हाईवे पर गगवाना में बातचीत के दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने मोदी और बीजेपी पर जमकर प्रहार किए.
शर्मा ने आरोप लगाया कि देश में जिस तरह के हालात बन रहे हैं, उसके जिम्मेदार मोदी और बीजेपी हैं. उन्होंने कहा कि जिस देश में अर्थव्यवस्था बिगड़ी हुई हो, वह देश कैसे तरक्की कर सकता है. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी को दूर करने का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार ने बेरोजगारों के साथ धोखा किया है. देश में उद्योगपति भय के माहौल में उद्योग चलाने के लिए मजबूर हैं. उनके कुछ कहने पर ईडी इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई से उन्हें डराया जाता है.
वहीं कांग्रेस राजस्थान से सह प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि देश में मोदी सरकार की आर्थिक नीति और विफलताओं को रैली में उजागर किया जाएगा. बंसल ने कहा कि मोदी सरकार की आर्थिक नीति से देश धरातल की ओर जा रहा है. जिसके कारण केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह महा रैली होने जा रही है. रैली में राजस्थान के लोगों की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता होगी.
बता दें कि इस दौरान रघु शर्मा और विवेक बंसल ने अजमेर जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. अजमेर शहर और देहात कांग्रेस के पदाधिकारियों को दिल्ली में 14 दिसंबर को आयोजित रैली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को रैली में ले जाने को लेकर भी चर्चा की गई. कार्यकर्ताओं को लाने ले जाने और उनके भोजन आदि विषय पर रूपरेखा तैयार की गई. वहीं अजमेर शहर और देहात कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, महामंत्री और हारे जीते विधायकों को ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है.