अजमेर. नगर निगम के 2 वार्डों के उपचुनाव चार अगस्त को होंगे. इसमें वार्ड 22 और 52 में उपचुनाव होने हैं. नामांकन वापसी के अंतिम दिन वार्ड 52 से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने बीजेपी के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले लिया है. बता दें कि कुल 6 प्रत्याशियों ने दोनों वार्डों से नामांकन दाखिल किए थे. नामांकन वापसी के अंतिम दिन अब 5 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं.
इसमें वार्ड 22 से कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री गुर्जर और बीजेपी प्रत्याशी गायत्री गुर्जर के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं वार्ड 52 में 3 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें सीधी टक्कर कांग्रेस के पंडित दीनदयाल शर्मा और बीजेपी के प्रत्याशी संजय गर्ग के बीच मानी जा रही है. हालांकि एक निर्दलीय प्रत्याशी भी ताल ठोक रखी है. एडीएम सिटी अरविंद सेंगवा ने बताया कि 4 अगस्त को चुनाव होंगे. मतगणना स्थल में इस बार तब्दीली की गई है. 6 अगस्त को मतगणना सिविल लाइंस स्थित जवाहर स्कूल में होगी.
यह भी पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से बहकर आता 'काला जहर'...
बता दें कि अजमेर नगर निगम के दोनों वार्डों के उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों की हार-जीत से मेयर की कुर्सी को कोई खतरा नहीं है. हालांकि फिर भी दोनों वार्डों में जीत दर्ज करवाने के लिए कांग्रेस और भाजपा ने अपनी-अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है.