अजमेर. इस खास मौके पर सीआरपीएफ जीसी वन के डीआईजी अनिल डोडिया ने कहा कि जवान हर लड़ाई में डटकर मुकाबला करते हैं. चाहे बॉर्डर हो या मओवादियों से लड़ना हो. जवान हर मोर्चे पर सफलतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं और आगे भी करते रहेंगे.
डीआईजी ने कहा कि देश के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के लिए बल का सहयोग लिया जा रहा है. बल की फौज देश के लिए सदैव तत्पर और अग्रणी रहती है. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में प्राणों का बलिदान करने वाले शहीदों को स्थापना दिवस पर याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाते हैं. स्थापना दिवस के मौके पर बल के अधिकारियों एवं जवानों ने परस्पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और देश के प्रति समर्पित भाव से हमेशा तैयार रहने का संकल्प भी लिया.
यह भी पढ़ेंः कोटा में पार्वती नदी उफान पर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से कटा संपर्क
उन्होंने कहा कि जिस तरह से शहर में ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. उसको ध्यान में रखते हुए सभी को सतर्क होने की जरूरत है. अपना एटीएम का पिन नंबर किसी भी अपरिचित व्यक्ति को न दें. इसका सभी को खास ध्यान रखना चाहिए.