अजमेर. जिले में अनंत चतुर्दशी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जिले में कई जगहों पर लोगों ने भगवान गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया. कोरोना महामारी के चलते गणपति की विदाई ज्यादा धूम धाम के साथ ना करके भक्तों ने शांति के गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर कोरोना महामारी के अंत और खुशहाली की प्रार्थना की.
कोरोना महामारी के चलते त्योहारों की रौनक भले ही फीकी पड़ गई है. लेकिन लोगों की आस्था में कमी नहीं आई है. गणेश चतुर्थी पर घरों में गणेश प्रतिमा की स्थापना जिन लोगों ने की थी, उन लोगों ने मंगलवार को प्रतिमा का विसर्जन कर भगवान गणपति को विदाई दी.
पढ़ें- डूंगरपुर: अनंत चतुर्दशी पर बिना शोभायात्रा के गणपति विसर्जित, कोरोना गाइडलाइन की हुई पालना
विसर्जन से पहले भगवान गणपति की प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना की गई. साथ ही गणपति से अगले बरस जल्दी आने के लिए भी विनती की गई. हालांकि लोगों के दिल में गणपति उत्सव धूमधाम से नहीं मनाने का मलाल रहा.
पढ़ें- कोटा में गणेश विसर्जन के लिए नदी और तालाबों पर पहुंच रहे लोग, पुलिस भी तैनात
अजमेर में गणपति प्रतिमा विसर्जन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. शहर ही नहीं बल्कि आस पास के गांव से भी लोग गणपति विसर्जन करने के लिए आजाद पार्क पहुंचे. नगर निगम की ओर से आजाद पार्क में गणपति विसर्जन के लिए कुंड में व्यवस्था की गई थी. इस बार लोग कोरोना महामारी को देखते हुए. जुलूस और मंडलियों के साथ प्रतिमा का विसर्जन करने नहीं पहुंचे. बल्कि 2 या चार लोग ही गणपति प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंचे.