ETV Bharat / city

पति ने मांगा बेटियों का जेवर...पत्नी ने किया इनकार तो गला घोंट कर दी हत्या - Ajmer News

अजमेर में गुरुवार को एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.

husband murder wife, murder case in ajmer
पति ने की पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 8:16 AM IST

अजमेर. जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में जवाहर की नाडी इलाके में गुरुवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. 65 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी 55 वर्षीय पत्नी को पहले डंडे से पीटा फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. आर्थिक तंगी से परेशान बुजुर्ग तनाव में था और शराब का आदी हो गया था.

पढ़ें- RSLDC घूसकांड मामला: IAS प्रदीप गवंडे से हुई पूछताछ, अब आईएएस नीरज के पवन की बारी

जानकारी के मुताबिक रामगंज थाना क्षेत्र में हरी ओम कॉलोनी में रहने वाले लक्ष्मण सिंह चौहान एचएमटी से रिटायर्ड कर्मचारी है. 65 वर्षीय लक्ष्मण सिंह चौहान पर 55 वर्षीय पत्नी लीला की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि लक्ष्मण सिंह चौहान आए दिन शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था. गुरुवार रात को भी उसने शराब पी रखी थी. पति-पत्नी के बीच बेटी के जेवर को लेकर पहले झगड़ा हुआ.

दरअसल, लक्ष्मण सिंह अपनी पत्नी से बेटी के जेवर बेचने के लिए मांग रहा था. पत्नी के मना करने पर लक्ष्मण सिंह चौहान ने डंडे से पत्नी की पिटाई कर डाली. इसके बाद उसने अपनी पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी. इस दौरान लक्ष्मण सिंह के पुत्र ने बीच बचाव भी किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

घटना के बाद आस पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए. रामगंज थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही सीओ साउथ मनीष सोनी मौके पर पहुंच गए. घर के भीतर महिला की शव पड़ी हुई थी. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. वहीं, पुलिस ने मौके से आरोपी लक्ष्मण सिंह चौहान को हिरासत में ले लिया. पोस्टमार्टम के लिए महिला के शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पढ़ें- चूरूः सादुलपुर पुलिस 14 हजार 800 लीटर अवैध डीजल किया जब्त, कीमत 15 लाख रुपए

जानकारी के अनुसार लक्ष्मण सिंह के दो बेटी और दो बेटे हैं. दोनों बेटियों की मौत हो चुकी है. एक बेटा बाहर रहता है तो वहीं दूसरा बेटा माता-पिता के साथ रह रहा था. बताया जा रहा है कि लक्ष्मण सिंह आर्थिक तंगी की वजह से काफी परेशान था. साथ ही उसे शराब की भी लत थी. यही वजह थी कि वह पैसों के लिए अपनी बेटियों के जेवर बेचना चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी लीला बेटियों के जेवर को नहीं बेचना चाहती थी.

पति की मंशा को भांप कर उसने जेवर घर में छुपा लिए थे. इस कारण से लक्ष्मण सिंह ने पत्नी से झगड़ा किया फिर उसकी डंडे से पिटाई की. इसके बाद भी जब पत्नी ने जेवर के बारे में नहीं बताया तो शराब के नशे में उसने पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी. मामले में रामगंज थाना पुलिस जांच कर रही है.

अजमेर. जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में जवाहर की नाडी इलाके में गुरुवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. 65 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी 55 वर्षीय पत्नी को पहले डंडे से पीटा फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. आर्थिक तंगी से परेशान बुजुर्ग तनाव में था और शराब का आदी हो गया था.

पढ़ें- RSLDC घूसकांड मामला: IAS प्रदीप गवंडे से हुई पूछताछ, अब आईएएस नीरज के पवन की बारी

जानकारी के मुताबिक रामगंज थाना क्षेत्र में हरी ओम कॉलोनी में रहने वाले लक्ष्मण सिंह चौहान एचएमटी से रिटायर्ड कर्मचारी है. 65 वर्षीय लक्ष्मण सिंह चौहान पर 55 वर्षीय पत्नी लीला की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि लक्ष्मण सिंह चौहान आए दिन शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था. गुरुवार रात को भी उसने शराब पी रखी थी. पति-पत्नी के बीच बेटी के जेवर को लेकर पहले झगड़ा हुआ.

दरअसल, लक्ष्मण सिंह अपनी पत्नी से बेटी के जेवर बेचने के लिए मांग रहा था. पत्नी के मना करने पर लक्ष्मण सिंह चौहान ने डंडे से पत्नी की पिटाई कर डाली. इसके बाद उसने अपनी पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी. इस दौरान लक्ष्मण सिंह के पुत्र ने बीच बचाव भी किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

घटना के बाद आस पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए. रामगंज थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही सीओ साउथ मनीष सोनी मौके पर पहुंच गए. घर के भीतर महिला की शव पड़ी हुई थी. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. वहीं, पुलिस ने मौके से आरोपी लक्ष्मण सिंह चौहान को हिरासत में ले लिया. पोस्टमार्टम के लिए महिला के शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पढ़ें- चूरूः सादुलपुर पुलिस 14 हजार 800 लीटर अवैध डीजल किया जब्त, कीमत 15 लाख रुपए

जानकारी के अनुसार लक्ष्मण सिंह के दो बेटी और दो बेटे हैं. दोनों बेटियों की मौत हो चुकी है. एक बेटा बाहर रहता है तो वहीं दूसरा बेटा माता-पिता के साथ रह रहा था. बताया जा रहा है कि लक्ष्मण सिंह आर्थिक तंगी की वजह से काफी परेशान था. साथ ही उसे शराब की भी लत थी. यही वजह थी कि वह पैसों के लिए अपनी बेटियों के जेवर बेचना चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी लीला बेटियों के जेवर को नहीं बेचना चाहती थी.

पति की मंशा को भांप कर उसने जेवर घर में छुपा लिए थे. इस कारण से लक्ष्मण सिंह ने पत्नी से झगड़ा किया फिर उसकी डंडे से पिटाई की. इसके बाद भी जब पत्नी ने जेवर के बारे में नहीं बताया तो शराब के नशे में उसने पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी. मामले में रामगंज थाना पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.