अजमेर. शहर के अलवर गेट थाना क्षेत्र स्थित नगर निवासी एक व्यक्ति ने पत्नी और बच्चों की याद में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. नगर निवासी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक उनका चचेरा भाई था. जिसकी शादी 18 साल पहले हुई थी.
बता दें कि पिछले कुछ समय से वह बेरोजगार चल रहा था. जहां काम पर नहीं जाने के कारण उसकी पत्नी से उसका विवाद चल रहा था. ऐसे में 3 दिन पहले उसकी पत्नी बच्चों को लेकर कहीं चली गई.
जिसके बाद मृतक हितेश लगातार डिप्रेशन में चल रहा था और लगातार शराब का सेवन कर रहा था. वहीं, शराब के नशे में हितेश फांसी के फंदे पर झूल गया. फांसी की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जहां शव को फंदे से उतारकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया. जब तक चिकित्सकों ने हितेश को मृत घोषित कर दिया था.
पढ़ें: सहारा प्राइम सिटी पर ढाई लाख का हर्जाना, उपभोक्ता को ब्याज सहित फ्लैट की राशि लौटाने के आदेश
हेड कांस्टेबल प्रभु दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक हितेश के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इसके साथ ही मृतक ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई. इसकी जांच की जा रही है. हालांकि किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.