ब्यावर (अजमेर). ब्यावर कस्बे के जवाजा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां कोरोना से पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी ने भी जहर खाकर जान दे दी. दंपती के सात और 11 साल के दो बच्चे हैं, जो अब अपने दादा-दादी के सहारे अपना जीवन यापन करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, जवाजा पंचायत समिति के राजियावास गांव निवासी देवी सिंह की कोरोना से मौत हो गई. पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी लक्ष्मी ने भी कीटनाशक का सेवन करकर अपनी जान दे दी. मृतक देवी सिंह बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. वर्तमान में भीलवाड़ा पावर हाउस में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पर तैनात थे. दोनों की करीब 12 साल पहले शादी हुई थी. दंपती के दो बच्चे, बेटा रचित और बेटी दीक्षा है.
यह भी पढ़ें: अजमेर : केकड़ी में सख्ती के बीच लोगों ने की आवश्यक सामग्री की खरीदारी
ग्राम पंचायत सरपंच ब्रजपाल सिंह के मुताबिक, देवी सिंह मेहरात एक सप्ताह पहले ही भीलवाड़ा से गांव आया था. उसे सांस लेने में तकलीफ होने पर उसने अपनी कोरोना जांच कराई थी. जांच में वह कोरोना पॉजीटिव निकला. सोमवार शाम को तबीयत ज्यादा खराब होने पर वह खुद ही ब्यावर चला गया. वहां राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती हुआ, जहां सुबह उसकी मौत हो गई. उसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने देवी सिंह की मौत की खबर घर वालों को दी. परिजन गांव से ब्यावर के लिए रवाना होने लगे, तब मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने पूछा तो घर वालों ने बताया, देवी सिंह की तबीयत खराब हो गई है और उसे जयपुर ले जाने के लिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना मरीजों के घर पहुंच कलेक्टर ने जाने हालचाल, दवा और आइसोलेशन की दी जानकारी
इस पर वह भी साथ चलने की जिद करने लगी, जब परिवारजनों ने उसे मना किया तो उसे शक हो गया. ज्यों ही लक्ष्मी को उसके पति की मौत का पता लगा तो पत्नी लक्ष्मी बदहवास हो गई. वह घर के अन्दर गई और खेत में छिड़काव के लिए लाए गए कीटनाशक को पी लिया. बाद में घर वालों ने कीटनाशक छीना और उसे तुरन्त अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के एक भाई और माता पिता हैं और उसके दो बच्चे परिवार में रह गए हैं.