ETV Bharat / city

अजमेरः रेलवे में नौकरी के लिए आए अभ्यर्थियों को किया होम क्वारंटाइन - Ajmer Police News

अजमेर के 148 अभ्यर्थियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. ये अभ्यर्थी 8 अप्रैल को रेलवे में पूर्णकालिक अनुबंध के आधार पर नौकरी के लिए साक्षात्कार देने पहुंचे थे.

अजमेर न्यूज, covid 19
अभ्यर्थियों को किया होम क्वारंटाइन
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 3:02 PM IST

अजमेर. जिले के करीब 148 अभ्यर्थियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. ये सभी अभ्यर्थी 8 अप्रैल को रेलवे में पूर्णकालिक अनुबंध के आधार पर नौकरी के लिए साक्षात्कार देने पहुंचे थे. बता दें कि सभी अभ्यर्थियों के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर ना निकले और कोई भी बाहरी व्यक्ति घर में प्रवेश ना करें.

अभ्यर्थियों को किया होम क्वारंटाइन

इसके साथ ही अन्य जिलों से आए अभ्यर्थियों के जिलों में भी सूचना पहुंचा दी गई है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी अभ्यर्थियों के सीएमएचओ, जिला कलेक्टर, सरपंच और पटवारी को सूचना दी और सभी अभ्यर्थियों को होम क्वारंटाइन किया गया.

पढ़ें- SPECIAL: कोरोना के 'गढ़' रामगंज को जीतने को सरकार ने बदली रणनीति, अभेद किले में तब्दील परकोटा

हालांकि, पहले से दो दिवसीय साक्षात्कार के कार्यक्रम को रेलवे भर्ती बोर्ड ने निरस्त कर दिया था. लेकिन उत्तर पश्चिमी रेलवे के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्णकालिक अनुबंध के आधार पर अजमेर मंडल में चिकित्सा विशेषज्ञ और पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त करने की विज्ञप्ति को जारी कर दिया गया था.

डिप्टी सीएमएचओ संपत सिंह जोधा ने जानकारी देते हुए बताया, कि सभी को होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति इन आदेशों को नहीं मानता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

अजमेर. जिले के करीब 148 अभ्यर्थियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. ये सभी अभ्यर्थी 8 अप्रैल को रेलवे में पूर्णकालिक अनुबंध के आधार पर नौकरी के लिए साक्षात्कार देने पहुंचे थे. बता दें कि सभी अभ्यर्थियों के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर ना निकले और कोई भी बाहरी व्यक्ति घर में प्रवेश ना करें.

अभ्यर्थियों को किया होम क्वारंटाइन

इसके साथ ही अन्य जिलों से आए अभ्यर्थियों के जिलों में भी सूचना पहुंचा दी गई है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी अभ्यर्थियों के सीएमएचओ, जिला कलेक्टर, सरपंच और पटवारी को सूचना दी और सभी अभ्यर्थियों को होम क्वारंटाइन किया गया.

पढ़ें- SPECIAL: कोरोना के 'गढ़' रामगंज को जीतने को सरकार ने बदली रणनीति, अभेद किले में तब्दील परकोटा

हालांकि, पहले से दो दिवसीय साक्षात्कार के कार्यक्रम को रेलवे भर्ती बोर्ड ने निरस्त कर दिया था. लेकिन उत्तर पश्चिमी रेलवे के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्णकालिक अनुबंध के आधार पर अजमेर मंडल में चिकित्सा विशेषज्ञ और पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त करने की विज्ञप्ति को जारी कर दिया गया था.

डिप्टी सीएमएचओ संपत सिंह जोधा ने जानकारी देते हुए बताया, कि सभी को होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति इन आदेशों को नहीं मानता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.