अजमेर. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर तंज कसते हुए कहा कि देश में ऐतिहासिक आर्थिक मंदी आई है. विकास दर 5 फ़ीसदी तक फिसल गई है. पायलट ने कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा फिलहाल बेरोजगारी का है. बेहतर होता कि मोदी सरकार सारा काम छोड़कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की कोई नीति बनाती. उन्होंने कहा कि जज्बाती मुद्दों को हवा देकर वोट बटोरने का समय अब निकल चुका है.
सचिन पायलट ने कहा कि मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल के निकल गए हैं और सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख 70 हजार करोड़ रुपए लिये हैं. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार इस मुश्किल हालात में देश को कैसे निकालेगी. बावजूद इसके भाजपा के मंत्री सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं जबकि देश में ऐतिहासिक मंदी है. रोजगार खत्म हो रहे हैं, हर तरफ कारखाने बंद हो रहे हैं, महंगाई बढ़ रही है, इन मुश्किलों से निकलने के लिए सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किए हैं.
पढ़ेंः वसुंधरा राजे का बंगला खाली करवाने के सवाल पर बोले नेता प्रतिपक्ष, जब सरकार ही ढीली तो मैं क्या करूं
आर्थिक विकास को प्राथमिकता बनाना केंद्र सरकार की ही जिम्मेदारी
पायलट ने कहा कि मोदी सरकार के बनने के बाद देश और प्रदेश में नकारात्मक माहौल बना है. यह बड़ी चुनौती देश के सामने हैं. भावनात्मक मुद्दों को हवा देने की बजाय केंद्र सरकार सबको साथ लेकर काम करें. अच्छे और जानकार लोगों से संवाद स्थापित करें. ताकि देश आर्थिक चुनौतियों का सामना कर सके. पायलट ने कहा कि करोड़ों रुपए उपलब्धियां गिनाने के लिए मीडिया पर खर्च किए जा रहे हैं लेकिन देश के आर्थिक विकास को प्राथमिकता बनाना केंद्र सरकार की ही जिम्मेदारी है.
केंद्र से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आने वाले पैसे का प्रदेश में सदुपयोग नहीं किये जाने के भाजपा नेताओं के आरोप का भी पायलट ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्रीय वित्त आयोग को स्पष्ट कहा है कि हक का पूरा पैसा मिलना चाहिए. सबसे बड़े क्षेत्रफल के हिसाब से जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ता है. राजस्थान को जितना पैसा केंद्र से पहले मिलता था आज उतना पैसा भी नहीं मिल रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आंकड़ों के जाल में फंसाकर प्रदेश को कम पैसा देना यह स्वीकार्य नहीं होगा.
पढ़ेंः सीपी जोशी नहीं लगा सकते किसी भी क्रिकेट संघ पर प्रतिबंध : रामेश्वर डूडी
पायलट ने उन आरोपों को नकारते हुए कहा है कि छोटे मन की बात कांग्रेस पार्टी नहीं करती है. योजनाओं को बंद करने छंटनी करने का काम भाजपा ने शुरू किया था. हम तो चाहते हैं कि व्यापक योजनाएं बनाई जाएं और जो कुछ योजनाओं में कमी है उसे दूर करके आगे बढ़ाई जाए.
जज्बाती मुद्दों को हवा ना दे भाजपा
आरएसएस के सीमांत सुरक्षा मुद्दे पर तंज कसते हुए पायलट ने कहा कि किसी भी संगठन को प्रवचन करने की बजाय उन्हें देश के शहीदों को नमन करना चाहिए. पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के जवान हेमराज के शहीद होने पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए वह आज आए हैं. हमारे जवान देश की सुरक्षा के लिए हर रोज जान की बाजी लगा रहे हैं. ताकि हमारा देश सुरक्षित रहें.
देश की सुरक्षा और समृद्धि के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए जो लोग दिल्ली में सत्ता में बैठे हैं उनको आर्थिक व्यवस्था में सुधार करने का काम करना चाहिए. पायलट ने तंज कसते हुए कहा कि जज्बाती मुद्दों को हवा देकर वोट बटोरने का काम समाप्त हो चुका है. केंद्र सरकार को अब विकास और नौजवानों को रोजगार देने की बात करनी चाहिए.
पढ़ेंः निकाय चुनावः निकाय प्रमुखों की लॉटरी का अभी एक महीने और करना होगा इंतजार
यहां-यहां रहा पायलट का दौरा
पायलट आज अजमेर के दौरे पर थे. रुपनगढ़ के समीप भदूण गांव के सपूत शहीद हेमराज के घर पहुंचकर पायलट ने उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं शहीद के परिवार को सांत्वना देकर हर तरह की मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद पायलट घुघरा गांव पहुंचे जहां पूर्व प्रधान मांगीलाल गुर्जर के निधन पर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी. इससे पहले अशोक उद्यान के सामने हाईवे पर अजमेर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया.