ETV Bharat / city

Helpline for Senior Citizens : हेल्पलाइन डेस्क ने दिलाया बुजुर्ग दंपती को न्याय, एएसआई को सस्पेंड करने एवं दंपती से ऐंठे 20 हजार रुपए वापस दिलाने के निर्देश - Direction of suspending ASI by DGP

वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग के लिए बनी हेल्पलाइन 'डेस्क बुजुर्गों के लिए' की मदद से अजमेर के एक बुजुर्ग दंपती को राहत मिली है. एक घरेलू मामले में कोर्ट में चालान पेश करने के लिए एएसआई ने उनसे 20 हजार रुपए ले लिए. इसके बाद मामला बंद भी कर दिया. इस पर दंपती ने हेल्पलाइन से सहायता (Helpline for Senior citizens helped a couple in Ajmer) मांगी. इसके तहत वे डीजीपी से मिले और अपनी कहानी बताई. इस पर डीजीपी ने एएसआई को सस्पेंड करने और दंपती के 20 हजार रुपए वापस दिलाने के निर्देश दिए हैं.

Helpline for Senior citizens helped a couple in Ajmer, direction of suspension of ASI by DGP
हेल्पलाइन डेस्क ने दिलाया बुजुर्ग दंपती को न्याय, एएसआई को सस्पेंड करने एवं दंपती से ऐंठे 20 हजार रुपए वापस दिलाने के निर्देश
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 11:44 PM IST

अजमेर. राजस्थान वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग के लिए बनी हेल्पलाइन 'डेस्क बुजुर्गों के लिए' कारगर साबित हो रही है. हेल्पलाइन पर पहला मामला ही पुलिस के खिलाफ आया है. एक मामले में दंपती से कार्रवाई करने के नाम पर 20 हजार रुपए ऐंठने वाले क्रिश्चियन गंज थाना के एएसआई को निलंबित करने और 20 हजार रुपए वापस दिलाने के लिए डीजी एमएल लाठर ने आईजी अजमेर रेंज और अजमेर एसपी को निर्देश दिए (Direction of suspending ASI by DGP) हैं.

टंडन ने बुजुर्गों के सहयोग के लिए हेल्पलाइन डेस्क की शुरुआत अजमेर से की थी. टंडन ने बताया कि इसको मॉडल बनाकर अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा. हेल्पलाइन डेस्क पर क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के पंचशील इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती ने उनके साथ घटित मामले में शिकायत की थी. थाने के एएसआई रामकिशन पर कोर्ट में चालान पेश करने की एवज में 20 हजार रुपए ऐंठने का भी आरोप लगाया था. टंडन ने बुजुर्ग दंपती को डीजीपी एमएल लाठर से मिलने के लिए कहा. बुधवार को लाठर अजमेर आरपीएससी में डीपीसी के लिए आए थे. बुजुर्ग दंपती ने डीजीपी को सारी बात बताई. डीजीपी ने एएसआई रामकिशन के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने एवं बुजुर्ग दंपती से ऐंठे 20 हजार रुपए वापस दिलाने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें: helpline for senior Citizens: बुजुर्गों के सहयोग के लिए अजमेर में हेल्पलाइन नम्बर जारी

यह था मामला: अजमेर के पंचशील इलाके में रहने वाले ओंकार सिंह और उनकी पत्नी ज्ञान कौर का आरोप है कि एक घरेलू विवाद की शिकायत क्रिश्चियन गंज थाने में दी थी. गत 30 मार्च को उन्होंने अनजान व्यक्तियों की ओर से धमकाने की एफआईआर भी थाने में दी थी. मामले की जांच एएसआई कानाराम कर रहा था. दंपती का आरोप है कि एएसआई उनका पक्ष नहीं सुन रहा था. इस पर उसकी शिकायत थाना प्रभारी से की गई. इसके बाद जांच एएसआई रामकिशन को दी गई.

पढ़ें: वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऑनलाइन सत्र आयोजित करेगी हेल्पलाइन 'शेयरिंग-केयरिंग'

रामकिशन ने जांच के नाम पर चालान पेश करने का खर्चा 20 हजार रुपए मांगे. ये पैसा दंपती ने एएसआई को दे दिया. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर पर एफआर लगा दी. जब एएसआई से पूछा तो वह गुमराह करता रहा. इस मामले में उन्होंने राजस्थान वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के हेल्पलाइन पर फोन कर सहयोग मांगा. इसके बाद अजमेर में डीजीपी से मिले और उन्होंने एएसआई रामकिशन के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने और उससे 20 हजार रुपए वापस दिलाने का आश्वासन दिया है. साथ ही उनके केस में त्वरित कार्रवाई करने के भी एसपी को निर्देश दिए हैं.

अजमेर. राजस्थान वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग के लिए बनी हेल्पलाइन 'डेस्क बुजुर्गों के लिए' कारगर साबित हो रही है. हेल्पलाइन पर पहला मामला ही पुलिस के खिलाफ आया है. एक मामले में दंपती से कार्रवाई करने के नाम पर 20 हजार रुपए ऐंठने वाले क्रिश्चियन गंज थाना के एएसआई को निलंबित करने और 20 हजार रुपए वापस दिलाने के लिए डीजी एमएल लाठर ने आईजी अजमेर रेंज और अजमेर एसपी को निर्देश दिए (Direction of suspending ASI by DGP) हैं.

टंडन ने बुजुर्गों के सहयोग के लिए हेल्पलाइन डेस्क की शुरुआत अजमेर से की थी. टंडन ने बताया कि इसको मॉडल बनाकर अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा. हेल्पलाइन डेस्क पर क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के पंचशील इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती ने उनके साथ घटित मामले में शिकायत की थी. थाने के एएसआई रामकिशन पर कोर्ट में चालान पेश करने की एवज में 20 हजार रुपए ऐंठने का भी आरोप लगाया था. टंडन ने बुजुर्ग दंपती को डीजीपी एमएल लाठर से मिलने के लिए कहा. बुधवार को लाठर अजमेर आरपीएससी में डीपीसी के लिए आए थे. बुजुर्ग दंपती ने डीजीपी को सारी बात बताई. डीजीपी ने एएसआई रामकिशन के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने एवं बुजुर्ग दंपती से ऐंठे 20 हजार रुपए वापस दिलाने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें: helpline for senior Citizens: बुजुर्गों के सहयोग के लिए अजमेर में हेल्पलाइन नम्बर जारी

यह था मामला: अजमेर के पंचशील इलाके में रहने वाले ओंकार सिंह और उनकी पत्नी ज्ञान कौर का आरोप है कि एक घरेलू विवाद की शिकायत क्रिश्चियन गंज थाने में दी थी. गत 30 मार्च को उन्होंने अनजान व्यक्तियों की ओर से धमकाने की एफआईआर भी थाने में दी थी. मामले की जांच एएसआई कानाराम कर रहा था. दंपती का आरोप है कि एएसआई उनका पक्ष नहीं सुन रहा था. इस पर उसकी शिकायत थाना प्रभारी से की गई. इसके बाद जांच एएसआई रामकिशन को दी गई.

पढ़ें: वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऑनलाइन सत्र आयोजित करेगी हेल्पलाइन 'शेयरिंग-केयरिंग'

रामकिशन ने जांच के नाम पर चालान पेश करने का खर्चा 20 हजार रुपए मांगे. ये पैसा दंपती ने एएसआई को दे दिया. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर पर एफआर लगा दी. जब एएसआई से पूछा तो वह गुमराह करता रहा. इस मामले में उन्होंने राजस्थान वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के हेल्पलाइन पर फोन कर सहयोग मांगा. इसके बाद अजमेर में डीजीपी से मिले और उन्होंने एएसआई रामकिशन के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने और उससे 20 हजार रुपए वापस दिलाने का आश्वासन दिया है. साथ ही उनके केस में त्वरित कार्रवाई करने के भी एसपी को निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.