ETV Bharat / city

अजमेर शहर और देहात अध्यक्ष पद के नाम को लेकर चर्चा, हरिमोहन शर्मा ने कही ये बड़ी बात - कांग्रेस के अजमेर संभाग प्रभारी

कांग्रेस के अजमेर संभाग प्रभारी एवं पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने संगठन की मजबूती देने और शहर एवं देहात अध्यक्ष के नाम को लेकर पूर्व विधायकों एवं वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. सर्किट हाउस में करीब 5 घंटे शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान नगर निगम चुनाव को लेकर कुछ कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नेताओं के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की. वहीं, कुछ कार्यकर्ताओं की आपस में ही तनातनी भी हुई.

feedback from local leaders
अध्यक्ष पद के नाम को लेकर बैठक
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 7:24 AM IST

अजमेर. संगठनात्मक रूप से कांग्रेस को मजबूती देने और अजमेर शहर एवं देहात अध्यक्षों के नाम को लेकर कांग्रेस के संभाग प्रभारी हरिमोहन शर्मा ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. सर्किट हाउस में हरिमोहन शर्मा ने बारी-बारी से कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी नब्ज टटोलने की कोशिश की.

अध्यक्ष पद के नाम को लेकर बैठक

बता दें कि अजमेर में शहर और देहात अध्यक्ष पद एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद को लेकर कई स्थानीय कांग्रेसी नेता जोर लगा रहे हैं. अजमेर में शहर और देहात कांग्रेस का पद खाली पड़ा है, निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ही फोरे तौर गति दे रहे हैं. कांग्रेस संभाग प्रभारी हरिमोहन शर्मा ने मुलाकात के लिए आए कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की नब्ज टोली साथ ही अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त नाम कार्यकर्ताओं से लिए.

ईटीवी भारत से बातचीत में संभाग प्रभारी हरिमोहन शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष पद के लिए नाम रखे हैं. अगले कुछ दिनों में जिला प्रभारी भी आएंगे, वह भी कार्यकर्ताओं से अध्यक्ष पद के लिए फीडबैक लेंगे. इसके बाद जिला प्रभारी से मिले पैनल पर चर्चा करके नाम प्रदेश संगठन मुख्यालय को दिए जाएंगे. शर्मा ने बताया कि नगर निगम चुनाव में गलत टिकट देने एवं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम करने वाले लोगों की भी शिकायतें मिली है. उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव में जिन लोगों ने भी संगठन के खिलाफ काम किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होना तय है. अनुशासन समिति का शीघ्र ही गठन होगा जिसमें प्रमाण के साथ मिली शिकायतों पर मंथन कर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : विक्रम शर्मा हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर विशाल हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार

शर्मा ने महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में चारों और महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. केंद्र सरकार को कल्पना भी नहीं है कि किसान आंदोलन पेट्रोल-डीजल में बढ़ती कीमतों से हुई महंगाई का असर उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. जनता उन्हें जवाब देगी.

अजमेर. संगठनात्मक रूप से कांग्रेस को मजबूती देने और अजमेर शहर एवं देहात अध्यक्षों के नाम को लेकर कांग्रेस के संभाग प्रभारी हरिमोहन शर्मा ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. सर्किट हाउस में हरिमोहन शर्मा ने बारी-बारी से कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी नब्ज टटोलने की कोशिश की.

अध्यक्ष पद के नाम को लेकर बैठक

बता दें कि अजमेर में शहर और देहात अध्यक्ष पद एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद को लेकर कई स्थानीय कांग्रेसी नेता जोर लगा रहे हैं. अजमेर में शहर और देहात कांग्रेस का पद खाली पड़ा है, निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ही फोरे तौर गति दे रहे हैं. कांग्रेस संभाग प्रभारी हरिमोहन शर्मा ने मुलाकात के लिए आए कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की नब्ज टोली साथ ही अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त नाम कार्यकर्ताओं से लिए.

ईटीवी भारत से बातचीत में संभाग प्रभारी हरिमोहन शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष पद के लिए नाम रखे हैं. अगले कुछ दिनों में जिला प्रभारी भी आएंगे, वह भी कार्यकर्ताओं से अध्यक्ष पद के लिए फीडबैक लेंगे. इसके बाद जिला प्रभारी से मिले पैनल पर चर्चा करके नाम प्रदेश संगठन मुख्यालय को दिए जाएंगे. शर्मा ने बताया कि नगर निगम चुनाव में गलत टिकट देने एवं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम करने वाले लोगों की भी शिकायतें मिली है. उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव में जिन लोगों ने भी संगठन के खिलाफ काम किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होना तय है. अनुशासन समिति का शीघ्र ही गठन होगा जिसमें प्रमाण के साथ मिली शिकायतों पर मंथन कर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : विक्रम शर्मा हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर विशाल हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार

शर्मा ने महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में चारों और महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. केंद्र सरकार को कल्पना भी नहीं है कि किसान आंदोलन पेट्रोल-डीजल में बढ़ती कीमतों से हुई महंगाई का असर उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. जनता उन्हें जवाब देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.