अजमेर. संगठनात्मक रूप से कांग्रेस को मजबूती देने और अजमेर शहर एवं देहात अध्यक्षों के नाम को लेकर कांग्रेस के संभाग प्रभारी हरिमोहन शर्मा ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. सर्किट हाउस में हरिमोहन शर्मा ने बारी-बारी से कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी नब्ज टटोलने की कोशिश की.
बता दें कि अजमेर में शहर और देहात अध्यक्ष पद एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद को लेकर कई स्थानीय कांग्रेसी नेता जोर लगा रहे हैं. अजमेर में शहर और देहात कांग्रेस का पद खाली पड़ा है, निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ही फोरे तौर गति दे रहे हैं. कांग्रेस संभाग प्रभारी हरिमोहन शर्मा ने मुलाकात के लिए आए कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की नब्ज टोली साथ ही अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त नाम कार्यकर्ताओं से लिए.
ईटीवी भारत से बातचीत में संभाग प्रभारी हरिमोहन शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष पद के लिए नाम रखे हैं. अगले कुछ दिनों में जिला प्रभारी भी आएंगे, वह भी कार्यकर्ताओं से अध्यक्ष पद के लिए फीडबैक लेंगे. इसके बाद जिला प्रभारी से मिले पैनल पर चर्चा करके नाम प्रदेश संगठन मुख्यालय को दिए जाएंगे. शर्मा ने बताया कि नगर निगम चुनाव में गलत टिकट देने एवं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम करने वाले लोगों की भी शिकायतें मिली है. उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव में जिन लोगों ने भी संगठन के खिलाफ काम किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होना तय है. अनुशासन समिति का शीघ्र ही गठन होगा जिसमें प्रमाण के साथ मिली शिकायतों पर मंथन कर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें : विक्रम शर्मा हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर विशाल हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार
शर्मा ने महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में चारों और महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. केंद्र सरकार को कल्पना भी नहीं है कि किसान आंदोलन पेट्रोल-डीजल में बढ़ती कीमतों से हुई महंगाई का असर उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. जनता उन्हें जवाब देगी.