अजमेर. गुर्जर आरक्षण की आग अजमेर तक पहुंच गई है. महापंचायत में आंदोलन की रणनीति के लिए कोर कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. कोर कमेटी ने बैठक आयोजित कर हाईवे जाम करने का निर्णय लिया और महापंचायत में शामिल समाज के लोग हाईवे पर पहुंच गए. साथ ही हाईवे पर जाम लगा दिया.
अजमेर-ब्यावर सिक्स लेन और मांगलियावास से ब्यावर की ओर आने वाले रास्ते को गुर्जरों ने जाम कर दिया. समाज के युवाओं में आरक्षण की मांग को लेकर जबरदस्त जोश है. समाज की कोर कमेटी आंदोलन की अगुवाई कर रही है. महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही माकूल इंतजाम किए हुए हैं. गुर्जर समाज के लोगों ने करीब एक घंटे हाईवे जाम किया. इसके बाद चार सूत्रीय मांग पत्र उपखंड अधिकारी को सौंपा.
यह भी पढ़ें: बैंसला कहेंगे तो शुरू कर देंगे हाड़ौती में आंदोलन...
इस दौरान नसीराबाद की पूर्व विधायक महेंद्र गुर्जर, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिसिंह गुर्जर, महासभा के जिलाध्यक्ष हरचंद खटाना, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरचंद हाकला, नोरत गुर्जर सौरव, बीजेपी ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा कोर कमेटी के सदस्य हैं.
कोर कमेटी ने सरकार को चेतावनी दी है कि 24 घंटे में सरकार ने गुर्जर समाज की चार सूत्रीय मांगों को नहीं माना तो गुर्जर समाज अनिश्चितकालीन हाईवे जाम करेगा. महापंचायत के जरिए गुर्जर बाहुल्य इलाकों में आंदोलन के लिए तैयार रहने का संदेश दिया गया है.