ETV Bharat / city

बेशकीमती सरकारी 12 बीघा भूमि से हटाया अतिक्रमण

केकड़ी स्थित बघेरा रोड बाईपास चौराहा के समीप सरकारी जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाया. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसे हटवाया गया है.

केकड़ी की ताजा हिंदी खबरें,Latest hindi news of rajasthan
सरकारी जमीन को अतिक्रमण से कराया मुक्त
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 10:31 PM IST

केकड़ी (अजमेर). शहर के बघेरा रोड बाईपास चौराहा पर बेशकीमती सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. राजस्थान पोर्टल हुई शिकायत के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और शुक्रवार को 12 बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया.

तहसीलदार राहुल पारीक के नेतृत्व में पुलिस ने अतिक्रमण हटवाया. इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. प्रशासन ने 5 जेसीबी मशीनों की मदद से दो घंटे में अतिक्रमण हटाया. तहसीलदार ने बताया कि बाईपास मार्ग पर बघेरा रोड चौराहा के निकट सरकारी भूमि है. ये भूमि सरकारी कार्यालय और आवास के लिए आरक्षित की गई है. लेकिन कुछ लोगों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर पिछले कई समय से काश्त कर रहे थे. अतिक्रमणकारियों ने सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रखा था. इस अतिक्रमण को हटा दिया गया है.

पढ़ें- अलवर में खाकी फिर शर्मसार: पुलिस कांस्टेबल दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार, 2 महीने तक मामला दबाती रही पुलिस

बाड़े में लगी आग

केकड़ी शहर के भट्टा कॉलोनी क्षेत्र में देर शाम को एक बाड़े में आग लग गई. आग से लाखों रुपए का चारा धूं-धूं कर जलकर राख हो गया. आग की लपटें देखकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास. सफलता नहीं मिलने पर दमकल को सूचना दी. सूचना पर दमकल मौके पर पहुंच गई. लेकिन कच्चे रास्तें में फंस गई. जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. इधर लोगों ने पानी की मोटर सहित अन्य साधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन भीषण आग के चलते कामयाब नही हो सके.कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात दमकल व क्षेत्रवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

केकड़ी (अजमेर). शहर के बघेरा रोड बाईपास चौराहा पर बेशकीमती सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. राजस्थान पोर्टल हुई शिकायत के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और शुक्रवार को 12 बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया.

तहसीलदार राहुल पारीक के नेतृत्व में पुलिस ने अतिक्रमण हटवाया. इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. प्रशासन ने 5 जेसीबी मशीनों की मदद से दो घंटे में अतिक्रमण हटाया. तहसीलदार ने बताया कि बाईपास मार्ग पर बघेरा रोड चौराहा के निकट सरकारी भूमि है. ये भूमि सरकारी कार्यालय और आवास के लिए आरक्षित की गई है. लेकिन कुछ लोगों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर पिछले कई समय से काश्त कर रहे थे. अतिक्रमणकारियों ने सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रखा था. इस अतिक्रमण को हटा दिया गया है.

पढ़ें- अलवर में खाकी फिर शर्मसार: पुलिस कांस्टेबल दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार, 2 महीने तक मामला दबाती रही पुलिस

बाड़े में लगी आग

केकड़ी शहर के भट्टा कॉलोनी क्षेत्र में देर शाम को एक बाड़े में आग लग गई. आग से लाखों रुपए का चारा धूं-धूं कर जलकर राख हो गया. आग की लपटें देखकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास. सफलता नहीं मिलने पर दमकल को सूचना दी. सूचना पर दमकल मौके पर पहुंच गई. लेकिन कच्चे रास्तें में फंस गई. जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. इधर लोगों ने पानी की मोटर सहित अन्य साधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन भीषण आग के चलते कामयाब नही हो सके.कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात दमकल व क्षेत्रवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.