अजमेर. उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम आनंद प्रकाश ने शुक्रवार को अजमेर पहुंचकर रेलवे के लोको और कैरिज कारखाने का निरीक्षण किया. जीएम आनंद प्रकाश ने इस बात पर खुशी जाहिर किया कि जहां भारतीय रेलवे के सबसे पुराने कारखानों में शुमार किया जाने वाला इन तीनों ही रेलवे कारखानो में काफी बेहतर तरीके से काम किया जा रहा है.
इसके साथ ही रेलवे की मंशा के अनुरूप यहां तकनीकी नवाचारों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. जीएम आनंद प्रकाश ने कहा कि सुधार की गुंजाइश हमेशा और हर जगह रहती है. वहीं तीनो रेलवे कारखानों में आने वाले समय में कई सुधार भी किए जाने हैं.
इसके साथ ही कई सुविधाओं के विस्तार की जरूरत है. जीएम ने अजमेर पहुंचकर शुक्रवार को सालाना निरीक्षण के दौरान कई स्थानों को चिन्हित भी किया है. जिसकी रिपोर्ट रेलवे मिनिस्ट्री को भेजी जाएगी. इस निरीक्षण के दौरान अजमेर डीआरएम सहित तीनों रेल कारखानो के प्रमुख भी मौजूद रहे.
पढ़ेंः अजमेर: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान
जीएम आंनद प्रकाश ने कहा कि मार्च तक अजमेर-उदयपुर रेल मार्ग का विद्युतीकरण भी पूरा हो जाएगा. इसके बाद इस रेल मार्ग पर सभी गाड़ियां बिजली से चलेगी. वहीं उन्होंने कहा कि लोको कारखाने में काफी बदलाव भी किए जा रहे हैं. जहां अब इलेक्ट्रिक इंजनों का रखरखाव भी कारखाने में होगा. अजमेर मंडल में रेलवे लाइनों पर विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण पर है. इधर 31 मार्च तक यहां सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. जिसके बाद इस मार्ग पर चलने वाली सभी गाड़ियां बिजली के इंजन से संचालित होगी.