अजमेर. अजमेर में दरगाह के निजाम गेट से 17 जून को भड़काऊ बयान देने वाले गौहर चिश्ती को अजमेर पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया (Gauhar Chishti arrested from Hyderabad) है. बताया जा रहा है कि गौहर चिश्ती को हैदराबाद में उसके दोस्त मुनव्वर ने पनाह दे रखी थी. हैदराबाद से गौहर चिश्ती को लेकर पुलिस रात 1:45 बजे अजमेर पहुंची.
हैदराबाद से गौहर चिश्ती और उसके सहयोगी को जयपुर एयरपोर्ट पर रात 11 बजे फ्लाइट से लाया गया. गौहर और उसके साथी से अजमेर में पूछताछ होगी. हेट स्पीच देने के मामले में 26 जून को मुकदमा दर्ज हुआ था. गौहर चिश्ती की गिरफ्तारी को लेकर अजमेर पुलिस शुक्रवार को खुलासा भी करेगी. अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती के भतीजे गौहर चिश्ती को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. 26 जून को गौहर चिश्ती के खिलाफ दरगाह थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. गौहर चिश्ती 23 जून से फरार था.
एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने बताया कि गौहर चिश्ती को पुलिस ने हैदराबाद, तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है. 17 जून को उन्होंने दरगाह के बाहर आपत्तिजनक नारेबाजी की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गौहर चिश्ती को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि गौहर चिश्ती ने 17 जून को नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर भड़काऊ बयान दिए थे. गौहर चिश्ती की ओर से लगाए गए नारों के समान ही उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी ने भी अपने वायरल वीडियो में नारे लगाए थे. पुलिस गौहर चिश्ती के भड़काऊ बयान के मामले में उसके चार साथियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है. बताया जा रहा है कि गौहर चिश्ती हैदराबाद में साईनाथ गंज इलाके में अपने दोस्त मुन्नवर के घर छुपा हुआ था.
पढ़ें: राजस्थानः पुलिस और एनआईए को गौहर चिश्ती की तलाश...अजमेर दरगाह के निजाम गेट से दिया था भड़काऊ भाषण
उदयपुर हत्याकांड के बारे में भी होगी गौहर चिश्ती से पूछताछः गौहर को हैदराबाद से फ्लाइट के जरिए लाया गया. यहां पुलिस उसके भड़काऊ बयान के बारे में पूछताछ करेगी. साथ ही उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के अजमेर कनेक्शन को लेकर भी पुलिस चिश्ती से पूछताछ करेगी.